Aishwarya Rai Cannes 2023 Look: फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआत हो चुकी है, जहां पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने के लिए मिल रहा है। इस बार कान्स में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपना डेब्यू किया, जिसमें सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, मृणाल ठाकुर समेत कई हसीनाओं के नाम शामिल हैं। कान्स 2023 (Cannes 2023 ) के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने भी अपना जलवा दिखा दिया है। ऐश्वर्या राय कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लैक एंड सिल्वर गाउन पहनकर उतरीं। कई लोगों को एक्ट्रेस का लुक पसंद आया, तो कुछ लोग एक्ट्रेस का मजाक भी उड़ाते हुए नजर आए।
ऐश्वर्या राय के नए लुक का उड़ा मजाक
दरअसल, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने काफी यूनिक ड्रेस पहनी हुई है। ऐश्वर्या कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लैक एंड सिल्वर कलर का गाउन पहने उतरीं। इस गाउन में सिल्वर कलर की हुडी भी दिखी, जिसे एक्ट्रेस ने अपने सिर पर ले रखा था। ऐश्वर्या ने अपना लुक लाइट मेकअप और लाल लिपस्टिक से पूरा किया। एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट के साथ रेड कार्पेट पर एक से एक पोज दिए। वहीं, इस मौके पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद पैपराजी भी ऐश्वर्या-ऐश्वर्या करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के इस वायरल लुक पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने ऐश्वर्या के लुक की तुलना गिफ्ट बॉक्स से की, तो कुछ लोग इसे फॉइल पेपर तक बता बैठे हैं।
देखें ट्विट्स
When the foil falls short and the aloo roll just lies there#CannesFilmFestival2023 https://t.co/JqBncC28zJ
— Etti Bali (@TheBalinian) May 18, 2023
close enough https://t.co/mke2OsKoAx pic.twitter.com/XaOm6oldMi
— kris (@cinerasik) May 18, 2023
Did she mean to Pay homage to his in law tho ?❤️#AishwaryaRaiBachchan? #AishwaryaRai #AishwaryaRaiBachchan @SrBachchan pic.twitter.com/YPc5924diy
— Aishwarya Rai? (@My_AishwaryaRai) May 18, 2023
Gift wrapped!!! ?? https://t.co/7vGPV4r1Sc
— Candid_Shweta (@CandidShweta) May 18, 2023
When Aishwarya Rai Gift wraps herself ?? #AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/mYNG6R5lO0
— Rosy (@rose_k01) May 18, 2023
कान्स में बेटी संग ऐश्वर्या राय
बता दें कि ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी बेटी आराध्या के साथ आई हैं। कुछ समय पहले ऐश्वर्या और आराध्या का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस का कान्स में बेहद ही शानदार अंदाज में स्वागत हुआ। इस वीडियो में कुछ लोग एक्ट्रेस को फूलों का बुके देते हुए दिखे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।