Akshay Kumar Visits Kedarnath: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की भगवान में बहुत आस्था है। ऐसे में जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह ईश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे, जिसकी एक झलक उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा भी की है। अक्षय कुमार ने केदारनाथ मंदिर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जय बाबा भोलेनाथ।’ अब केदारनाथ धाम से अक्षय कुमार के कुछ फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अक्षय कुमार भाी सिक्योरिटी के बीच भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।
अक्षय कुमार ने लगाए जय भोलेनाथ के नारे
बता दें कि अक्षय कुमार मंगलवार सुबह-सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ ने एक्टर को घेर लिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर अक्षय कुमार बेहद ही उत्साहित हो जाते हैं और जय भोलेनाथ के नारे लगाने लगते हैं।
@akshaykumar sir spotted at #Kedarnath temple . #AkshayKumar #HarHarMahadevॐ #Kedarnath pic.twitter.com/LTn7PWD3ua
— FaN oF AkShAy KuMaR (@SinghRowdysingh) May 23, 2023
देहरादून में शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार
बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों देहरादून में अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में शूटिंग से समय मिलते ही अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचें। अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालू एक्साइडेट हो गए। कुछ श्रद्धालुओं ने तो अक्षय कुमार के साथ सेल्फी भी ली।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आए थे। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी। इससे पहले अक्षय फिल्म ‘राम सेतू’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });