News

Amitabh Bachchan Stuck In Traffic Takes A Lift From Bike Rider

Amitabh Bachchan Takes Lift: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 की उम्र में भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन की एक्टिंग के लिए लगन देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ साझा करते नजर आ जाते हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए और शूटिंग सेट पर टाइम से पहुंचने के लिए अमिता बच्चन ने एक फैन से लिफ्ट मांगी। एक्टर ने यह पूरा वाक्या एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। Also Read – Throwback: जब जूनियर आर्टिस्ट को डब्बे में बंद करके भूल गई थी टीम, अमिताभ बच्चन ने बचाई थी जान

दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें बिग बी एक शख्स के साथ बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन एक अनजान शख्स के पीछे बैठे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया, “इस राइड के लिए धन्यवाद भाई। मैं आपको नहीं जानता लेकिन आपने मेरी बात मानी और मुझे काम के लोकेशन पर समय से पहुंचा दिया। इस ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए धन्यवाद येलो टी-शर्ट और शॉर्ट्स के मालिक।” Also Read – अधेड़ उम्र में इन सितारों ने पर्दे पर युवा हीरोइनों संग लड़ाया इश्क, बोल्ड सीन देकर मचा दी थी सनसनी

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये बंदा कितना नसीबों वाला है। सर आप अगली बार कहां से जाने वाले हो, मैं अपनी स्कूटी लेकर आ जाऊंगा।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जो यह गाड़ी चला रहा है, उसके बच्चों के पास अब जिंदगी भर के लिए एक कहानी होगी कि कैसे उसके पिता ने अमिताभ बच्चन को बाइक पर लिफ्ट दी थी।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने अमिताभ बच्चन को हेलमेट की याद दिलाते हुए कहा कि सर हेलमेट तो पहन लेते। Also Read – इन सेलेब्स के ‘किस’ के किस्से हैं काफी मशहूर, पब्लिकली ‘लिपलॉक’ कर मचा दी थी सनसनी

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘ऊंचाइयां’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही एक्टर अनुपम खेर, बोमन ईरानीस और डेनी डेनजोंग्पा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। चार दोस्तों की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का बेहतरन रिस्पांस मिला था।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *