Apple के सीईओ टिम कुक ने माधुरी दीक्षित संग उठाया वड़ा पाव का लुत्फ, धड़ल्ले से वायरल हुई तस्वीर

samachar

Tim Cook Photo: एप्पल के सीईओ टिम कुक इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में वो भारत आए हैं बताया जा रहा है कि यहां वो पहले एप्पल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए आए हैं। बीते दिन टिम कुक की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। सबसे पहले टिम कुक ने भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात की। इस बीच टिम कुक की एक फोटो इंटरनेट वर्ल्ड में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। इस पिक्चर में टिम कुक बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाते नजर आ रहे हैं।

माधुरी दीक्षित ने शेयर की टिम कुक संग तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जो कि हर तरफ वायरल हो रही है। इस पिक्चर में माधुरी, टिम कुक के साथ वड़ा पाव खा रही हैं। इस फोटो को टिम कुक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। यूजर्स इस तस्वीर पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। माधुरी ने ये पोस्ट करते हुए लिखा, वड़ा पाव से बेहतर स्वागत मुंबई में नहीं हो सकता। बता दें कि टिम कुक मंगलवार को मुंबई में ऑफिशियल एपल स्टोर ओपन होने जा रहा है जिस वजह से टिम कुक भारत आए हैं।

टिम कुक ने मुकेश अंबानी से की मुलाकात

बताते चलें कि भारत आते ही टिम कुक ने सबसे पहले मुकेश अंबानी से मुलाकात की इस दौरान की तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। कुक ने बीते दिन एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हैलो मुंबई! हम हमारे नए एपल बीकेसी में कल अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।’ मालूम हो कि भारत में लोग एप्पल के आईफोन को काफी पसंद करते हैं। यह फोन लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। बीते दिनों खबर ये आई थी कि अब भारत में ही अब आईफोन बनने लगा है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment