टीम इंडिया को इस साल कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिसके लिए बीसीसीआई कई अहम फैसले ले सकती है. मौजूदा समय में यह कहा जा रहा है कि एशिया कप (Asia Cup) आने से पहले टीम इंडिया (Team India) को एक नया हेड कोच मिल सकता है. बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन लेना भी शुरू कर दिया है.
इस वजह से मांगे जा रहे आवेदन
हम पुरुष क्रिकेट टीम नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं, जिसे नया हेड कोच मिलने जा रहा है. दरअसल पिछले कई दिनों से महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद खाली चल रहा है. ऐसे में बीसीसीआई ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है.
महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की रेस में सबसे आगे मुंबई के पूर्व हेड कोच अमोल मजूमदार चल रहे हैं. पूर्व कोच रमेश पवार का कुछ दिन पहले ही एनसीए में तबादला हो गया.
मुंबई को दो बार बना चुके हैं चैंपियन
अमोल मजूमदार इस वक्त मुख्य कोच की रेस में आगे चल रहे हैं. दरअसल अभी तक किसी भी पूर्व खिलाड़ी ने आवेदन नहीं भरा है. ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है. अमोल मजूमदार के पास कोचिंग का शानदार अनुभव है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में दो बार मुंबई के मुख्य कोच की भूमिका निभाते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताया है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी वह बतौर कोच अपनी सेवा दे चुके हैं. टीम इंडिया (Team India) के लिए उन्होंने कभी पदार्पण नहीं किया लेकिन घरेलू क्रिकेट में 71 मैच खेलते हुए 11167 रन बनाए हैं.
ALSO READ: आईपीएल 2023 फाइनल के लिए वही होगी CSK की प्लेइंग XI, गुजरात टाइटंस करेगी साहा की छुट्टी ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह