भारत को इस साल 3 बड़े टूर्नामेंट खेले हैं जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला और वनडे वर्ल्ड कप के साथ एशिया कप में भी भाग लेना है। पाकिस्तान एशिया कप की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह मुकाबला कहां खेला जाएगा इस पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है कि भारतीय टीम पहले से इस बात को साफ कर चुकी है कि वह पाकिस्तान मुकाबला खेलने के लिए नहीं आएंगे। कहीं न्यूट्रल वेन्यू पर ही इस मुकाबले को कराया जाए। जिसको लेकर के अब एक बड़ी खबर सामने आई है।
इस जगह खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2023 के मुकाबले 2 से लेकर के 16 सितंबर के बीच में खेले जाएंगे। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा है कि, दो से 3 दिन के अंदर ही इसके मुकाबलों को लेकर के फैसला किया जा सकता है।
यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाएगा। जहां इस टूर्नामेंट के पास मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। वहीं उसके बाद के बचे हुए सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
इस मैदान पर होगा इंडिया और पाकिस्तान ला आमना-सामना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी यहीं नहीं रुके उन्होंने बताया कि,
“पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका या यूएई में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मैच खेले जा सकते हैं. वहीं, यदि टीमें यूएई में खेलने के लिए तैयार नहीं होती हैं तो इंग्लैंड के लॉर्ड्स में भी एशिया कप के मैच कराए जा सकते हैं”
जानिए आखिर क्या है हाईब्रिड मॉडल
एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाथों में है। ऐसे में पीसीबी हर हाल में मुकाबला को पाकिस्तान में कराना चाहती है। जिसके लिए पीसीबी बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल सभी बोर्डों के सामने भी पेश किया है। जिसको लेकर बताया गया अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ सकती है तो अपने मैच किसी भी अन्य देश में खेल सकती है।
बाकी के टीमों के सभी मैच पाकिस्तान में कराएं जाएं। इस बीच पीसीबी ने अपने प्रस्ताव में बताया है कि ग्रुप के सभी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। सुपर 4 और फाइनल के मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।
Read More : बीच मैच में गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, हार्दिक का सबसे बड़ा हाथियार हुआ चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर