Ayan Mukerji War 2 Fees: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2 (War 2)’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर एक बाद एक अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म से साउथ के जाने-माने स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का नाम जुड़ा था। लेकिन बाद में खबर आई कि जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर को लेकर भी अपडेट सामने आए। खबर आई थी कि सिद्धार्थ आनंद की जगह इस फिल्म को अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) डायरेक्ट करने वाले है। इसी बीच अब अयान मुखर्जी की फीस को लेकर भी खुलासा हो गया है।
वॉर 2 के लिए इतनी फीस ले रहे हैं अयान मुखर्जी
ऋतिक रोशन की लीड रोल वाली फिल्म वॉर 2 रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए अयान मुखर्जी को बतौर फीस 32 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अयान मुखर्जी को लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद अयान मुखर्जी के फैंस खुश नजर आ रहे हैं।
अयान मुखर्जी ने किया इस फिल्म का डायरेक्शन
अयान मुखर्जी ने वॉर 2 से पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लीड रोल वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का डायरेक्शन किया है। अयान इसके अलावा ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे पार्ट का भी डायरेक्शन करने वाले हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अयान मुखर्जी ने अभी तक केवल करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों का ही डायरेक्शन किया है। वॉर 2 ऐसी पहली फिल्म होगी धर्मा प्रोडक्शन की नहीं है, लेकिन उसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म वॉर 2 डायरेक्ट करने के लिए करण जौहर अयान मुखर्जी को मंजूरी दे दी हैं। ऋतिक रोशन की लीड रोल वाली फिल्म वॉर 2 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।