Ayushmann Khurrana के हाथ लगी सौरव गांगुली की बायोपिक, ऐश्वर्या रजनीकांत के पास होगी डायरेक्शन की कमान

samachar

Sourav Ganguly Biopic: भारतीय क्रीकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर आए दिन कोई न कोई रिपोर्ट सामने आ रही है। इस बीच एक खबर सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि सौरव गांगुली की बायोपिक में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने उन्हें इसके लिए कास्ट कर लिया है। बीते दिनों खबर ये आई थी कि रणबीर कपूर, सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। हालांकि रणबीर ने एक इंटरव्यू में ये साफ किया था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। Also Read – टीवी और बॉलीवुड के ये स्टार्स अपने टीचर को दे बैठे थे दिल, सलमान खान ने किया था ये काम

आयुष्मान खुराना के हाथ लगी सौरव गांगुली की बायोपिक

PeepingMoon की रिपोर्ट के मुताबिक, लव फिल्म्स, सौरव गांगुली की बायोपिक को बनाने वाली है। इसके लिए मेकर्स लगातार एक्टर आयुष्मान खुराना से बातचीत कर रहे हैं। एक सूत्र ने इसके बारे में बताया, बीते कई महीनों से मेकर्स आयुष्मान के टच में है। अबतक कई बार इस बारे में बातचीत हो चुकी है। मेकर्स का मानना है कि आयुष्मान खुराना सौरव गांगुली का किरदार अच्छे से निभाने वाले हैं। सौरव गांगुली ने भी इस बायोपिक के लिए आयुष्मान की कास्टिंग को मंजूरी दे दी है। दादा जल्द ही आयुष्मान से मुलाकात करने वाले हैं। मालूम हो कि शूटिंग से पहले आयुष्मान को पहले क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट करने वाली हैं।

इस फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

बताते चलें कि हाल ही में आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना की मौत हुई है। इससे एक्टर काफी दुखी है। मालूम हो कि आयुष्मान खुराना ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं। उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में भी है। इस लिस्ट में ड्रीम गर्ल 2 का नाम सबसे टॉप पर है। फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Also Read – Teacher’s Day Special: Salman Khan से लेकर Ranbir Kapoor सहित, इन बॉलीवुड सेलेब्स का अपने टीचर्स पर था क्रश! देखें फोटोज

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment