bollywood actor anupam kher injured during shooting of vijay 69 film shared post

samachar

Anupam Kher Injured: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्टर ‘विजय 69’ फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। अनुपम खेर ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक्टर अपने हाथ पर स्लिंग पहने नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही अनुपम खेर ने अपने एक हाथ में येलो कलर की एक बॉल ले रखी है। फोटो को देखकर लग रहा है कि एक्टर को शूटिंग के दौरान हाथ में गंभीर चोट लगी है। Also Read – IB71 की स्क्रीनिंग पर बेटी के साथ पहुंचीं महिमा चौधरी, कूल लुक में दिखे अनिल कपूर-चंकी पांडे

अनुपम खेर (Anupam Kher Instagram) ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? कल विजय69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर स्लिंग लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था, तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया! पर वैसे अगर थोड़ा जोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है! फोटो में मुस्कुराने की कोशिश जायज है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी।”

मां दुलारी ने कहा नजर लग रही है- अनुपम खेर

इसके साथ ही एक्टर अनुपम खेर ने यह भी बताया कि जब उनकी मां को इस बात का पता चला कि बेटे के हाथ में चोट लगी है तो इस पर उन्होंने बेटे को कहा, “और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को! तुझे नजर लग गई!, मैंने जवाब दिया ‘मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में। वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!’ मां झांपड़ मारते-मारते रुक गई!” अनुपम खेर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। Also Read – Today Entertainment News: ‘धूम 4’ में विलेन बनेंगे जॉन अब्राहम! फिल्म ‘आईबी 71’ का नया प्रोमो रिलीज

अनुपम खेर के पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स

अनपुम खेर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जल्दी ठीक हो जाइए । वैसे सही कहा । शेषावतार ही गिरते हैं और फिर सवार हो जाते हैं।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने भी अनुपम खेर के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment