CBI के चंगुल में फंसे फिल्ममेकर Bunty Walia, लगा 119 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

samachar

Bunty Walia: फिल्ममेकर बंटी वालिया के खिलाफ सीबीआई ने बैंक से धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है। दरअसल जसप्रीत सिंह वालिया उर्फ बंटी वालिया के खिलाफ 119 करोड़ रुपये आईडीबीआई बैंक से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। अधिकारियों ने बताया कि जून 2008 में बंटी वालिया ने व्यक्ति गारंटी पर दो लोन लिए थे। बंटी वालिया की कंपनी जीएस एंटरेटनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने संजय दत्त और बिपाशा बास की फिल्म ‘लम्हा’ को बनाने के लिए फाइनेंस स्कीम के तरह 23.5 लाख डॉलर का फॉरेन करंसी लोन और 4.95 करोड़ रुपया का आरटीएल जारी किया था।

अब आईडीबीआई बैंक ने दावा किया है कि तय योजना के तहत ‘लम्हा’ फिल्म साल 2009 में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही प्रमोटर्स और एग्जीबीटर्स के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज अटक गई। फिल्म के समय पर रिलीज ना होने के कारण यह अकाउंट 30 सितंबर 2009 से नॉन परफॉर्मिंग असेट बन गया। जिसके बाद बैंके ने जीएसईपीएल, पीवीआर और प्राइवेट बैंक के बीच समझौते के निपटार के तहत दुनियाभर में फिल्म को रिलीज करने के लिए पीवीआर को डिस्ट्रीब्यूटर अपॉइंट किए। इसके साथ ही पीवीआर से यह कमिटमेंट भी लिया गया कि वह पोस्ट प्रोडक्शन के काम के लिए 8 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा। हालांकि पीवीआर अपनी कमिटमेंट पर खरा नहीं उतर पाया।

बंटी वालिया पर लगा ये आरोप

आईडीबीआई बैंक ने आरोप लगाया कि फॉरेंसिक ऑडिट के दौरान पता चला है कि बंटी वालिया की कंपनी ने एक फर्जी उपयोग प्रमाण पत्र जमा किया और बैंक को फंड्स डायवर्ट करके अकाउंट बुक्स में हेरफेर किया। फिल्ममेकर बंटी वालिया के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, रिकॉर्ड में हेरफेर, सार्वजनिक धन की हेराफेरी, गलत बयानी और विश्वास के आपराधिक उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सीबीआई ने केस दर्ज किया है।

बता दें कि बंटी वालिया ‘एक अजनबी’, ‘हेलो ब्रदर’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘लम्हा’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। हेलो ब्रदर और प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में जहां सलमान खान और काजोल की जोड़ी खूब जमी थी तो वहीं एक अजनबी फिल्म में अमिताभ बच्चन नजर आए थे।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment