ChatGpt Business Idea 2023: एक शख्स ने चैटजीपीटी से बिजनेस आइडिया लिया, और कुछ ही दिनों में बन गया लखपति, खड़ी कर दी लाखों रुपये की कंपनी

samachar

ChatGpt Business Idea 2023, हाल ही में लॉन्च हुए चैटजीपीटी एआई बोट (ChatGpt Ai Bot) जिसे देखते ही देखते सिर्फ इंडिया में ही नहीं पूरे देशभर में तहलका मचा रखा हैं, और एक शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट सांझा किया और बताया की रात में हमनें चैटजीपीटी से सवाल किया और पूछा ChatGpt Business Idea 2023 बता सकतें हो क्या और फिर क्या था

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) ने जबाब दिया की हाँ मैं Business Idea बता सकता हु कौन-सा बिजनेस आइडिया चाहियें। और फिर उन्होंने अपना प्रशन पूछा और अगले ही दिन लाखों रुपये की कंपनी शुरू कर दी, आइए विस्तार से जानतें हैं आखिर वो शख्स का नाम क्या था और कैसे उन्होंने चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया और लाखों रुपये कमा लियें।

ChatGpt Business Idea 2023
ChatGpt Business Idea 2023

चैटजीपीटी से बिजनेस प्लान कर युवक बना लखपति

ChatGpt Business Idea 2023 , बोलते हैं ना कुछ करने की जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर जाता हैं लेकिन ना करने की हो तो लाखों बहाने बनाते हैं, ऐसी ही वाक्या एक युवक के साथ हुआ जिनका नाम हैं जैक्शन फॉल उन्होंने चैटजीपीटी से आइडिया लेकर लाखों कमाने के पोस्ट ट्विटर पर सांझा किया और लोग चौकनें हो गयें पोस्ट पढ़कर।

जैक्शन बताते हैं की उन्होंने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में उन्हें जानकारी मिला उन्हे यह पता चला की वे जो भी पूछेंगे ChatGpt उन्हे सही जानकारी देता हैं। तब उन्होंने अपने लैपटॉप के जरिएं चैटजीपीटी का अकाउंट बनाया और उन्होंने चैटजीपीटी-4 एआई बॉट से सवाल पूछा, बोला अगर कोई बिजनेसमैन हैं और उनके पास सिर्फ 100 डॉलर हैं यानि की 8 हजार या उससे अधिक या थोड़ा कम हो तो कम समय में सबसे ज्यादा पैसा कैसे बना सकता हैं बिजनेस करके वो भी बिना कुछ गलत किए।

फिर क्या था ChatGpt नें जैक्शन को Online Business Idea 2023 के बारें सुझाव दिया और और फिर क्या था अगले ही दिन वो बिजनेस करके लाखों कमाने लगें, हलाकी लोगों को उनकी पोस्ट पर विश्वास नहीं हुआ की क्या वाकई में ChatGpt Business Idea 2023 दे सकता हैं क्या और अगर दे सकता हैं तो अगले ही दिनों से लाखों रुपये कमाना मुमकिन हैं क्या, हाँ मुमकिन हैं आजकल के यूथ के पास सपने बहुत हैं कोई शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर रहा हैं कोई खुद का बिजनेस कर रहा हैं

वही बहुत से ऐसे भी लोग होतें हैं जो केवल सोचते रहते हैं नई-नई आइडिया प्लान करते रहते हैं की ये करना हैं वो करना हैं लेकिन वे कुछ नहीं कर पाते हैं। अगर आप सच में कुछ करना चाहते हैं तो घर बैठे लाखों कमाने के बिजनेस आइडिया एआई चैटजीपीटी बॉट से ले सकतें हैं और लाखों रुपये की व्यवसाय कर सकतें हैं।

चैटजीपीटी से बिजनेस आइडिया कैसे ले सकतें हैं

अगर आप एआई बॉट से बिजनेस प्लान करना चाहते हैं तो सबसे पहले ChatGPT का अकाउंट बनाना पड़ेगा आइए स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताते हैं ताकि खुद का कारोबार करने का आइडिया घर बैठे चैटजीपीटी से ले सकतें हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल के ब्राउजर से गूगल में सर्च करें ChatGPT आपको पहले ही पेज के फर्स्ट नंबर पर शो हो जाएगा
  2. अब चैटजीपीटी के अंदर प्रवेश करना होगा
  3. अब शो हो रहें साइन-अप बटन पर दवाएं
  4. अब अपने ईमेल आईडी का विवरण दर्ज करें व सबमिट पर क्लिक करें
  5. उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर 6 अंकों का सत्यापन कोड आएगा उसे अपने निर्धारित बॉक्स में डाल दे
  6. अब आप अपने पसंद का पासवर्ड बना लें और लॉगिन पर क्लिक कर दे
  7. आपका चैटजीपीटी अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका हैं

अब अपना बिजनेस का आइडिया लेने के लिए प्रश्न टाइप करें और अगर आपके मन में Small Business Idea आ रहा है या फिर अन्य कोई भी जानकारी को टाइप करके महज कुछ ही मिनटों के अंदर आपके सवाल का सही जवाव मिल जाएगा। इस तरह से आप अपने कारोबार को बढ़ाने से लेकर नई-नई आइडिया प्लान कर सकतें हैं। आज का यह ChatGpt Business Idea 2023 का लेख कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय सांझा जरूर करें।

Share This Article
1 Comment