Latest News

CSK vs GT: बारिश ने डाली खलल रद्द हुआ पहला क्वालीफायर-1 तो बिना खेले फाइनल में पहुंच जायेगी ये टीम, दूसरे को होगा भारी नुकसान

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आखिरी चरण और ज्यादा रोमांचक हो गया है। दरअसल पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई बनाम गुजरात (CSK vs GT) के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड एम. चिदंबरम स्टेडियम (Ma Chidambaram Stadium) में 23 मई यानी आज खेला जाएगा।

इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी। वह सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, लेकिन अगर दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश का साया रहता है, तो कौन सी टीम बनाई गई फाइनल में जगह आइए जानते हैं।

बिना खेले फाइनल में पहुंचेगी ये टीम

वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के दौरान बारिश का दूर-दूर तक कोई भी साया नहीं है। लेकिन यदि बारिश या किसी अन्य कारणों की वजह से इस मुकाबले को अगर रद्द किया जाता है, तो गुजरात की टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।

दरअसल इसके पीछे सबसे बड़ी वजह गुजरात का प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर काबिज होना है। वहीं सीएसके को फाइनल में जाने के लिए क्वालीफायर 2 खेलना पड़ेगा।

CSK औऱ GT के मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

दरअसल जानकारी के लिए बता दें कि एम चिदंबरम स्टेडियम में 23 मई को मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश के आसार बिल्कुल भी नहीं है, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

गुजरात और सीएसके के बीच यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। दर्शक भी इस मुकाबले को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ALSO READ: भारत को अगर जीतना है T20 World Cup 2024 तो राहुल द्रविड़ की जगह जल्द इन 3 दिग्गजों को बना देना चाहिए टी20 टीम का कोच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *