Diljit Dosanjh पर लगा विदेश में भारतीय तिरंगे का अपमान करने का आरोप! अब सिंगर ने पेश की सफाई

samachar

Diljit Dosanjh tweet: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने गानों के लिए जाने जाते हैं। साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया हैं। दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज में नजर आए थे। इस मूवी में दिलजीत ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी। बता दें कि दिलजीत दोसांझ का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। हाल ही में उनके और कंगना रनौत के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग हो गई था। इस बीच दिलजीत दोसांझ को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि दिलजीत ने भारतीय तिरंगे का अपमान किया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। Also Read – तब्बू, करीना और कृति की फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग शुरू, मेकर्स ने इसलिए चुना 25 मार्च का दिन

दिलजीत दोसांझ का ट्रोल्स पर फूटा गुस्सा

कैलिफोर्निया के इंडियो में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में दिलजीत दोसांझ ने दो बार परफॉर्म किया। उनकी परफॉर्मेंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस क्लिप को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि अब दिलजीत दोसांझ ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ए मेरे पंजाबी भाई भरवां लेई, मेरे देश दा झंडा लाइक खादी आ कुड़ी, एह मेरे देश लायी, नकारात्मकता टन बचाओ, म्यूजिक सारेयां दा सांझा।’ इसका मतलब होता है, यह लड़की मेरे देश का झंडा लेकर चल रही है, मेरे सभी पंजाबी भाइयों और बहनों के लिए, यह मेरे देश के लिए है। नकारात्मकता से दूर रहें, संगीत सबका है। सही शब्दों को कैसे घुमाना है, यह आप लोगों से सीखना चाहिए। इसे भी गूगल करें।’

इस मूवी में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ

बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं। फैंस को उनकी ये बेबाकी काफी पसंद आती है हालांकि कई बार उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है। मालूम हो कि दिलजीत ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर उनके साथ लीड रोल में नजर आए थे। अब दिलजीत जल्द ही फिल्म ‘द क्रू’ में दिखाई देने वाले हैं। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Also Read – Diljit Dosanjh संग विवाद के बीच कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो, बर्थडे पर दुश्मनों को लिया आड़े हाथों

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment