DJ Sound Business Idea: इस बिजनेस में एक बार निवेश करके जिंदगी भर लाखों रुपये कमा सकते है

samachar
DJ Sound Business Idea

DJ Sound Business Idea: एक ऐसा बिजनेस आइडिया जिसे आप कर लेते है तो आपकी रातों-रात जिंदगी बदल सकती जी हाँ मैं बात कर रहा हु डीजे साउन्ड बिजनेस (DJ Sound Business Idea) के बारें यह डीजे सिस्टम (DJ System) में आप एक बार पैसे निवेश करके हर महीने लाखों की कमाई कर सकतें हैं। यह DJ Sound Business Idea का डिमांड पूरे भारत में तेजी से फैल रहा हैं ऐसे में यह वन टाइम इनवेस्टमेंट बिजनेस आइडिया (One Time Investment Business Idea) शुरू करने का सही समय अभी हैं।

DJ Sound Business Idea
DJ Sound Business Idea

ऐसे करें डीजे साउन्ड का बिजनेस

डीजे साउन्ड का प्रचलन पिछले कई वर्षों से भारी डिमांड पर हैं बता दे अभी के समय में शादी विवाह से लेकर रिसेप्शन पार्टी, सालगिरह, या फिर कोई भी स्टेज शो हो या समारोह हर जगह डीजे साउन्ड का मांग बढ़ता ही जा रहा हैं। जिसमें अधिक मुनाफा लोग कमा रहें इस डीजे सेटअप का बिजनेस ना केवल भारत में हैं बल्कि इसे देश दुनिया भर के सभी क्षेत्रों में काफी पॉपुलर हो चुका हैं। इस डीजे साउन्ड का व्यवसाय करके यकीन नहीं मानोगे जिंदगी भर बैठकर अच्छा खासा आमदनी कर सकतें हों।

क्युकी अभी देखा जाएँ तो कोई भी ऐसा शादी-विवाह नहीं हैं जहां पर डीजे को भाड़ा पर लाकर ना बजाया जा रहा हो हर जगह हर गली-मुहल्ले में डीजे पर डांस करने वाले भरे पड़ें हैं। और आपको पता होगा की अगर आप डीजे भाड़ा पर करते हैं तो तकरीबन एक दिन का 10 हजार से 15 हजार रुपये तक का भुगतान करना पड़ता हैं ऐसे में सोचने वाली बात यह हैं की जब शादी समारोह जैसी सीजन आती हैं तब डीजे का कमाई अधिक हो जाता हैं और वे आराम से महीने के 10 लाख से अधिक की भी कमाई कर लेते हैं।

डीजे का बिजनेस शुरू कैसे करें

आपको बता दे यह वन टाइम इन्वेस्टमेट बिजनेस हैं इसलिए इसकी शुरूआत करने के लिए पर्याप्त मात्रा में आपके पास निवेश करने के लिए पैसे होने चाहियें। आपको बहुत ही जिम्मेदारी से यह बिजनेस का शुरूआत करना होगा आपको सबसे पहले डीजे प्राइज के बारे में पता लगाना पड़ेगा, आपको ध्यान देना पड़ेगा क्युकी अभी के समय में बहुत सारे डीजे का ब्रांड (DJ Brand) मौजूद हैं आपको अपने अनुसार डीजे की कंपनी को चुनना होगा जो सालों-साल चलता रहें। जैसे- अहूजा (Ahuja), जेबीएएल (JBL), साउन्ड क्राफ्ट (Sound Craft), और भी अन्य कंपनियां शामिल हैं जो डीजे साउन्ड बनाती हैं तो आप इन सभी कंपनियों का डीजे सिस्टम खरीद सकते हैं। इसलिए खरीद करने से पहले आपको मार्केट मेँ कितने दामों मेँ बिकती हैं पता लगाना होगा।

DJ Sound Business Idea

इसके बाद डीजे साउन्ड के लिए बहुत सारे DJ Equipment और DJ Amplifier जैसी उपकरणों को खरीदने की भी जरूरत पड़ेगी। हलाकी ये सब आपके ऊपर भी निर्भर पड़ता हैं की आप कौन सि कंपनी के डीजे लेते हैं और आपको डीजे सेटअप (DJ Setup) कैसी चाहिए।अगर आप बड़े लेवल पर डीजे का सेटअप करते हैं तो इसके अलावा आपको जेनरेटर, लैपटॉप, म्यूजिक मिक्सर, बयार, पेन ड्राइव, लाइट स्टैन्ड जैसी उपकरणों को शामिल करना होगा। लेकिन अगर आप सिर्फ साउन्ड बॉक्स डीजे का सेटअप करते हैं तो इसमें कम कीमत मेँ भी अच्छा मुनाफा कर सकतें हैं।

डीजे बिजनेस मे प्रॉफ़िट कितना होगा

मुनाफा का अंदाजा लगाना संभव नहीं हैं लेकिन अगर आप इस डीजे सिस्टम सेटअप कर लेते हैं तो उससे जिंदगी भर कमाते रहेंगे कमाई का हिसाब लगाने का बेहद आसान भी हैं हलाकी ए डीजे सीजन बाय सीजन मे भी डिपेंड करता हैं। जैसे अभी शादी, समारोह और पार्टी जैसी सीजन हैं तो अभी के समय मेँ डीजे भाड़ा पर लगती हैं तो रोजाना 12 हजार से लेकर 15 हजार तक एक साटा लगता है

यहाँ देखे:- ChatGpt Business Idea 2023: एक शख्स ने चैटजीपीटी से बिजनेस आइडिया लिया, और कुछ ही दिनों में बन गया लखपति, खड़ी कर दी लाखों रुपये की कंपनी

इस तरह से अगर पूरे 1 महीने मेँ कम से कम 20 दिन डीजे को भाड़ा पर लगाएंगे तो करीबन दस हजार के हिसाब से 2 लाख रुपये महज एक महीने मे कमाई कर लेंगे यह काफी मुनाफा वाला बिजनेस हैं। इसकी डिमांड काभी खत्म नहीं होने वाला हैं तो आप समझ सकतें हैं की इस बीजनेस आइडिया को किया जाएँ तो लखपति बनने से कोई छोड़ा नहीं सकता और कुछ ही दिनों मेँ आप इसे अच्छे मुकाम तक ले जा सकतें हैं।

डीजे साउन्ड को किराये पर ऐसे लगाएं

अब अगर आप सारी सेटअप कर चुके हैं आपकी डीजे म्यूजिक (DJ Music) पूर्ण तरीके से सेटअप हो चुका हैं तो इसकी मार्केटिंग करनी बेहद जरूरी हो जाता हैं। क्युकी जब तक आपकी डीजे भाड़ा पर जाएगी नहीं तो कमाई कैसे होगा इसलिए इसकी मार्केटिंग करनी होगी। डीजे की मार्केटिंग करने के लिए आप अपने गाँव या फिर पब्लिक प्लेस मे अपनी डीजे बिजनेस का पोस्टर चिपकाना होगा साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा की पोस्टर मेँ अपनी संपर्क नंबर जरूर डाले और फिर हर घरों मेँ जाकर अपनी पोस्टर चिपकाएं।

इससे महज एक ही महीनों मेँ आपकी डीजे भाड़ा पर जानी शुरू हो जाएगी लोग आपको कॉल के माध्यम से आपसे संपर्क करेंगे और आपकी बिजनेस धीरे-धीरे चलनी शुरू हो जाएगी और आप डेर सारे पैसे कमाने शुरू कर देंगे। इसके अलावा आप ई-रिक्शा के जरिए भी हर घर हर गाँव जाकर अपनी विज्ञापन करवा सकतें हैं इसकी चर्चा जितनी करेंगे आपकी बिजनेस उतनी ग्रोव होगी और आप इस डीजे बिजनेस मेँ सफल हो जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment