GT vs CSK: डॉट बॉल की जगह क्यों क्वालीफायर 1 में दिखाया जा रहा था पेड़ का इमोजी, साइमन डूल ने ऑन एयर किया खुलासा

samachar

डॉट बॉल: आईपीएल के 16 वें सीजन का पहला फाइनलिस्ट मिल गया है. पहला फाइनलिस्ट कोई और नही इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बड़े लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स है. पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया. इस मैच में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने डॉट बॉल के जगह पेंड का इमोजी लगाया था जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

स्टार स्पोर्ट्स ने क्यों लगाया पेड़ का इमोजी

भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने यह ऐलान किया है वह प्लेऑफ में फेंकी हर डाॅट बाल पर 500 पेड़ लगाएंगे. यह पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिये बीसीसीआई ने एक शानदार पहल की है. इस वजह से जब चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जा रहा था तब ग्राफिक्स में डॉट बाल के जगह पेंड का इमोजी लगाया जा रहा था.

तो कितने पेड़ लगाएगी बीसीसीआई

मैच में गुजरात ने टाॅस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गुजरात के तरफ से मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की. कुल मिलाकर गुजरात के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 34 डाॅट बाॅल फेंकी.

गुजरात ने 34 डॉट गेंद फेंकी है यानी बीसीसीआई इसके बदले 17000 पेड़ लगाने का काम करेंगे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 50 डाॅट बाॅल की. अगर दोनो टीमों के डाॅट बाॅल को जोड़ा जाए तो इसकी संख्या 84 होती है. ऐसे में बीसीसीआई को 42000 पेड़ लगाने होंगे.

ऐसा रहा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह पहला प्लेऑफ के क्वालिफायर का मैच हुआ. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 172 रन लगाए. युवा सुपरस्टार बल्लेबाज ऋतुराज ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में गुजरात के बल्लेबाज चेपाॅक के पिच की स्पिन को समझ नही पाए और चेन्नई यह मैच 15 रन से जीत गई.

ALSO READ: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान, इन 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका!

Share This Article
Leave a comment