Latest News

ICC ODI WC 2023: विश्व कप 2023 की तारीखें अब गई सामने, जानिए किस दिन और कहां भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का आगाज भारतीय सरजमीं पर अक्टूबर-नवंबर के महीने में होगा. इस WORLD CUP का पहला मुकाबला साल 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. यह मुक़ाबला 5 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आप से बता दें कि इस विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाना है.

जानिए किस दिन भिड़ेगे भारत-पाक

भारत ने एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इस वजह से पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि वह भी विश्व कप खेलने भारत नही आएंगे. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि पाकिस्तान WORLD CUP खेलने भारत आएगा. अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार 1992 के विश्व कप की विजेता टीम पाकिस्तान अपने मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू में खेलेगी.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान उत्तर भारत में मैच नही खेलना चाहता, हालांकि उसे दक्षिण भारत और बंगाल में खेलने से परहेज नही है. पिछली बार जब भारत पाकिस्तान विश्व कप में भिड़ी थी तब भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा था. दिलचस्प है कि कभी भी पाकिस्तान भारत को WORLD CUP में हरा नही पाया है.

क्या है विश्व कप क्वालीफायर का गणित

अबतक आईसीसी रैंकिंग के हवाले से बताया जा रहा है कि आठ टाॅप टीमों ने WORLD CUP खेलने के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इन टीमों के नाम कुछ इस प्रकार से है: भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका. इन टीमों ने पहले ही इस एकदिवसीय विश्व कप लिए क्वालिफाई कर लिया है.

वही इस टूर्नामेंट में दो और टीमें खेलेंगी जिसका पता जून-जुलाई के महीने में हो जाएगा. आप से बता दे कि बाकि दो टीमों को क्वालिफाई टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा जो कि जिम्बाब्वे में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *