Latest News

IPL 2023: अंतिम मैच जीतकर भी प्लेऑफ में नहीं जा सकेगी मुंबई इंडियंस! RCB ऐसे खा सकती है जगह

इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमें मैदान पर प्लेऑफ की रेस में जगह बनाने के लिए खूब जद्दोजहद करती हुई नजर आ रही है तो वही अब आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव की तरफ भी कदम बढ़ा हैं। सभी टीमें अपने 13 मुकाबले खेल चुकी है और सिर्फ टीमों को एक-एक मुकाबला और खेलना है।

प्ले ऑफ में सिर्फ गुजरात की टीम नहीं अपनी जगह बनाई है। बाकी टीमों का पहुंचना अभी बाकी है, लेकिन आरसीबी के हैदराबाद से जीत के बाद यह मुकाबला और ज्यादा फंस गया है।

आरसीबी ने बढ़ाई बाकी टीमों की टेंशन

दरअसल बीती रात हैदराबाद को उन्हीं के गढ़ में हराने के बाद बेंगलुरु ने जहां दमदार वापसी करते हुए अंक तालिका में खुद को चौथे नंबर पर बैठाया है। जिसकी वजह से मुंबई की टीम पांचवें नंबर पर आ गई है। जिसके बाद से ही बाकी टीमों के बीच प्ले ऑफ़ की रेस और ज्यादा मुश्किल होती हुईं दिखाई दे रही हैं।

खराब रन रेट की वजह से फसा पेंच

हैदराबाद के साथ आरसीबी ने शानदार रन रेट के साथ इस मुकाबले को जीता है। अगर मुंबई अपना अगला मुकाबला जीत भी जाती है तो भी वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। आरसीबी की टीम रन रेट काफी ज्यादा अच्छा है।

अगर सीएसके लखनऊ के साथ अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है, तो वह आरसीबी के साथ मैदान में उतरेगी। लेकिन इस बीच अगर मुंबई की टीम अपने आखिरी मुकाबले में रन रेट को सही कर लेती है। तब आरसीबी को प्लेऑफ में बने रहने के लिए अपना आखिरी मुकाबला अच्छे से खेलना होगा।

आरसीबी ने जीता मुकाबला

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत काफी शानदार थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं टीम के लिए कप्तान ने 47 गेंदों में 71 रन बनाने का काम किया।

जबकि बाकी दो बल्लेबाजों की अगर बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल 5 रनों पर नाबाद रहे, तो वहीं मिचेल ब्रेसवेल भी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और नटराजन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Read More : KKR और मुंबई इंडियंस की टीम अगले साल इस विदेशी लीग में खेलती आएगी नजर, CSK की भी है टीम खरीदने पर नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *