आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच फाइनल खेला जाना था, लेकिन देर रात तक बारिश होने के कारण रिजर्व डे के दिन इस मुकाबले को रखने का फैसला लिया गया, पर अब इस दिन भी बारिश का खतरा मंडराने लगा है.
इसके बाद यह माना जा रहा है कि अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द होता है, तो नंबर एक पर कब्जा जमाए गुजरात टाइटंस एक बार फिर से चैंपियन बन सकती है.
आईपीएल रिजर्व डे पर भी है बारिश का खतरा
मौसम विभाग की ओर से यह बताया गया है कि सोमवार को अहमदाबाद में दिन में धूप खिली रहेगी. मगर शाम को मौसम में हल्का सा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन बारिश का खतरा ज्यादा नहीं है. करीब 10% ही बारिश की संभावना बताई जा रही है.
इसके बावजूद भी अगर मौसम करवट लेता है और देर रात तक यह आईपीएल मुकाबला नहीं हो पाता है, तो ग्रुप स्टेज में पॉइंट्स टेबल पर नंबर एक पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. इस साल देखा जाए तो 10 मैच जीतकर गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ नंबर 1 पर है.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 17 अंकों के साथ नंबर दो पर है. ऐसे में बारिश के कारण एक बार फिर से गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनने का मौका मुफ्त में मिल सकता है.
आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड, डेवोन काँनवे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तिक्षणा, मथिशा पथिराना, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रीटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय यादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरनजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, शुभ्मन गिल, साईं सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओड़ियन स्मिथ, रवीश्रीनिवासन साईं किशोर, प्रदीप संगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासून शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नाल्कंडे, उर्वील पटेल, यश दयाल.
ALSO READ:आईपीएल 2023 में सिर्फ पानी पिलाता रह गया ये भारतीय खिलाड़ी, BCCI की अनदेखी की वजह से IPL फाइनल बाद कर सकता है संन्यास का ऐलान!