Latest News

IPL 2023: ईशान किशन का कैच लेने के बाद नवीन उल हक़ ने पार की सारी हदें, कुछ ऐसे किया Virat Kohli की बेइज्जती

By NISHU On May 17th, 2023

naveen-ul-haq-catch-ishan-kishan-ipl-2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बार फिर ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद अब पुराना मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ चुका है.

एक बार फिर Virat Kohli से लिया पंगा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का यह मुकाबला लखनऊ और मुंबई के बीच अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें एक बार फिर से नवीन उल हक ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बेईज्जती कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लखनऊ की गेंदबाजी के 11.1 ओवर में जब रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने ईशान किशन को गेंद फेंकी. गुगली बॉल पर इशान किशन ने डीप मिडविकेट पर शार्ट खेला लेकिन टाइमिंग गलत हो गई और नवीन ने कैच पकड़ लिया. इसके बाद नवीन उल हक ने एक अलग ही प्रतिक्रिया दी और विराट कोहली की बेईज्जती कर दी.

Virat Kohli की तरह दी प्रतिक्रिया

जैसे ही नवीन ने ईशान किशन का कैच पकड़ा, वह दर्शकों की ओर मुड़ गए और विराट कोहली की तरह गुस्से में प्रतिक्रिया दी, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह विराट कोहली को दिखाना चाह रहे हो. आपको बता दें कि दोनों के बीच जब से विवाद हुआ है तब से सोशल मीडिया पर एक दूसरे को लेकर पलटवार किया जा रहा है.

लखनऊ ने जीता मुकाबला

इस मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 177 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में केवल 172 रन ही बना पाई जहां लखनऊ ने यह मुकाबला 5 रन से जीत लिया है.

ALSO READ: WTC फाइनल से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में डर का माहौल! उस्मान ख्वाजा ने बताई अंदर की बात


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *