IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11 जो किसी भी टीम को आसानी से दे सकती है मात, जानिए कौन है टीम का कप्तान

samachar

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में क्वालीफायर राउंड खेलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 23 मई से शुरू हो रहे यह मुकाबले 28 मई तक खेले जाएंगे, जिसके बाद आईपीएल (IPL 2023) की विजेता टीम हम सभी की आंखों के सामने होगी। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और सभी को आकर्षित करने का काम किया है। ऐसे में आज हम आपको सभी टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को जोड़कर आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बताते हैं।

टॉप ऑर्डर में शामिल हैं यह खिलाड़ी

बात अगर टीम के टॉप आर्डर की करें तो आईपीएल (IPL 2023) के सीजन में बतौर सलामी बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का बल्ला जमकर चला है।

जायसवाल ने 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं तो वहीं फाफ डू प्लेसिस ने 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं। हालांकि इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शुभमन गिल काफी निखार कर सामने आए हैं। शुभमन गिल ने इस सीजन में 722 रन बनाएं हैं।

इन खिलाड़ियों के कंधे पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

बात अगर टीम के मध्यक्रम की करें तो नंबर 3 पर विराट कोहली को रखा गया है। बता दें कि कोहली का बल्ला बतौर सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ मध्यक्रम को भी मजबूती देने में खूब चलता है, नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है। तो वहीं नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लाससेन को मौका दिया गया है।

नंबर 6 पर रिंकू सिंह है केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 14 मुकाबलों में 474 रन बनाए हैं, जिसमें 5 छक्कों की शानदार पारी सभी को याद है। बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को शामिल किया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी गेंदबाजी

बात अगर आईपीएल (IPL 2023) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों की करें तो मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के हाथों में है। बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। जबकि सीएसके के माथीशा पथिराना डेथ ओवर्स में सफल गेंदबाज हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान राशिद खान के हाथों में होगी।

IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जायसवाल, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हेनरी क्लासेन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, मोहम्मद शमी, महोम्मद सिराज, माथीशा परिथाना

ALSO READ: Team India से बाहर बैठेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा मौका

Share This Article
Leave a comment