Latest News

IPL 2023 के तुरंत बाद होगा विश्व कप 2023 की शुरुआत, शेड्यूल आया सामने, भारत नहीं इस देश में खेले जायेंगे मुकाबले

वर्तमान समय में लोग आईपीएल के पीछे पागल हैं, लेकिन सभी दर्शक भूल रहे हैं कि यह साल एकदिवसीय विश्व कप का साल है. अक्टूबर के महीने में भारतीय सरजमीं पर विश्व कप खेला जाना है. पहला मुकाबला पिछले बार के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा.

भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने क्वालिफायर के मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है.

जिम्बाब्वे में होंगे क्वालिफायर के मुक़ाबले

आप से बात दे कि विश्व कप में दस टीमें खेलती हैं. अब आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार आठ टीमें तो क्वालिफाई कर चुकी हैं. बाकि बची दो टीमें तो उनके लिए आईसीसी ने क्वालिफायर का आयोजन किया है. इस क्वालिफायर में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप A में जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, नेपाल और यूनाइटेड स्टेट की टीमों को जगह दिया गया है. तो वहीं ग्रुप B में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात की टीमें शामिल की गई हैं.

कब से शुरू होंगे क्वालिफायर के मुकाबले

क्वालिफायर का पहला मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं, क्वालीफायर में सबसे पहले 13 से 15 जून तक सभी 10 टीमों को अभ्यास मैच खेलने का भी प्रबंध करना है. आप से बता दें कि पहला मैच जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेला जाएगा.

नेपाल की टीम ने हाल में ही कुछ शानदार प्रदर्शन किया है. खबर यह भी है कि नेपाल की टीम पहली बार विश्व कप से पहले होने वाले एशिया कप में भी भाग लेगी.

कौन सी आठ टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई

आईसीसी द्वारा विश्व कप क्वालीफायर के लिए एक रैंकिंग जारी किया जाता है. इसमें से जो टीमें टाॅप 8 में आती हैं उन्हें सीधे तौर पर विश्व कप में खेलने को मिलता है.

इस बार सीधे तौर पर भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान क्वालिफाई कर चुकी हैं.

ALSO READ: जरूर Gautam Gambhir ने हीं किया होगा ट्वीट… शुभमन गिल की तारीफ के आड़ में लखनऊ ने Virat Kohli पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *