आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस वक्त टीम धीरे-धीरे प्लेऑफ के नजदीक जाती नजर आ रही है. यही वजह है कि दिग्गज खिलाड़ियों ने अब अपनी- अपनी भविष्यवाणी शुरू कर दी है. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली अपनी पसंदीदा टीम के बारे में चर्चा किया है और उन्होंने टॉप 4 टीम के बारे में बताया है जो इस साल प्लेआँफ के लिए क्वालीफाई करने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर बयान दिया है.
प्लेऑफ में पहुंचेगी ये टीमें
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए अपनी पसंदीदा टीम के बारे में चर्चा की और उनके अनुसार चेन्नई सुपर किंग, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. इसके अलावा उनके अनुसार राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंटस इस साल नॉकआउट मुकाबले नहीं खेल पाएंगी.
कुछ ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
अगर आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो इस वक्त हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ सबसे टॉप पर है.
वहीं लखनऊ दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है. वहीं पांचवें नंबर पर बैंगलोर, छठे नंबर पर मुंबई और सातवें नंबर पर पंजाब है.
धोनी के संन्यास पर दिया यह बयान
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि
“वह कब संन्यास लेंगे, इसके बारे में केवल उन्हें ही पता है. केवल धोनी ही जानते हैं कि धोनी कब संन्यास लेंगे. मैंने पिछले साल कहा था कि वह इस साल खेलेंगे. मुझे नहीं पता कि वह अगले साल भी खेलेंगे या नहीं. हां, अगर वह अगले साल खेलेंगे तो लोग उन्हें देखकर काफी खुश होंगे.”
Read More : ‘इसे बैन कर दो’ गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई पर आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग, जमकर लगाई फटकार