आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है, जहां इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास प्लेऑफ में पहुंचने का शानदार मौका है. दरअसल गुरुवार को बैंगलोर और हैदराबाद के बीच जो मुकाबला हुआ उसमें अगर RCB हार जाती तो चेन्नई और लखनऊ सीधे प्लेऑफ में चली जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी के साथ आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस और भी ज्यादा रोचक हो चुकी है.
इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही है. इतना ही नहीं उसने दूसरी टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस वक्त देखा जाए तो अंक तालिका में चेन्नई 15 अंकों के साथ नंबर दो पर है, जिसे अपना अगला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेलना है.
वहीं 20 मई को लखनऊ सुपर जायंटस को अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, जहां इस टीम के पास 15 अंक है और यह टीम इस वक्त तीसरे नंबर पर है. अगर चेन्नई और लखनऊ के 17 अंक हो जाते हैं, तो यह दोनों टीम क्वालीफाई कर जायेंगी. वहीं मुकाबला हारने पर नतीजा पूरी तरह बदल सकता है.
इस तरह समझें पूरा समीकरण
इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नंबर 4 पर है. प्लेऑफ के लिए 21 जून को गुजरात टाइटंस के साथ इस टीम को भिड़ना है. अगर आरसीबी की टीम अपना यह मैच जीत जाती है, तो प्लेऑफ के बिल्कुल करीब पहुंच जाएगी, क्योंकि उनके रास्ते में इस वक्त मुंबई इंडियंस खड़ी है, जो इस वक्त नंबर पांच पर है.
अगर मुंबई और आरसीबी अपने-अपने मैच जीत जाती हैं, तो उनके 16 अंक हो जाएंगे, जिसके बाद नेट रन रेट से आगे का फैसला होगा.
आरसीबी के लिए यह जरूरी है कि वह गुजरात के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करें. वहीं अगर मुंबई इंडियंस अपना मुकाबला हार जाती है, तो ऊपर की टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
Read More :कप्तान बनते ही Krunal Pandya के सिर चढ़ा घमंड, प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही बोल दी ये बड़ी बात