Latest News

IPL 2023 फाइनल से पहले CSK के साथ बढ़ी रविंद्र जडेजा की तकरार, गुजरात को हराने के बाद जडेजा ने धोनी पर कसा तंज

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जॉइंट्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। 15 रनों से जीतकर गुजरात को करारी शिकस्त दी फाइनल में एंट्री कर ली। वहीं फाइनल में एंट्री लेने के बाद भी सीएसके की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल सीएसटी के लिए एक बड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसको लेकर टीम के फैंस काफी चिंता में आ जाएंगे।

जडेजा और सीएसके के बीच बातचीत

दरअसल गुजरात के साथ खत्म हुए मुकाबले के बाद चेन्नई के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और टीम के सीईओ काफी देर मैदान में बातचीत करते हुए नजर आए। दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई है इस पर अभी तक कोई भी ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों के हाव भाव को देखकर यही समझा रहा था।

किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं। वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए ट्रोल करने वाले फैंस को चुप कराते हुए नजर आए हैं।

जडेजा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद रविंद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अपस्टॉक्स मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड भी दिया गया जडेजा ने इस अवार्ड को लेने के बाद अपनी एक तस्वीर को शेयर किया और साथ ही एक खास कैप्शन भी दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि,“अपस्टॉक्स तक जनता है लेकिन कुछ फैंस नहीं जानते। “

गुजरात के खिलाफ जडेजा का शानदार प्रदर्शन

जीटी के खिलाफ ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा ने उस पेज पर शानदार पारी खेली। जहां इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था वहीं जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रन बनाने का काम किया।

गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर में 18 रन खर्च करते हुए टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। जिसकी वजह से उन्हें अपस्टॉक्स मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ALSO READ: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ लखनऊ और मुंबई के बीच का एलिमिनेटर मुकाबला, तो सीधे क्वालीफायर में पहुंच जायेगी ये टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *