टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है, जिन्होंने अब अपने नाम एक बहुत बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों पर 83 रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से इतिहास रचा है. इसी के साथ वह एक खास क्लब में शामिल हो चुके हैं. दरअसल बेंगलुरु के साथ हुए मुकाबले में मुंबई ने छह विकेट से जीत हासिल की.
सूर्यकुमार यादव ने किया यह कारनामा
आपको बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ जो मैच हुआ, उसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी शानदार पारी से आईपीएल के इतिहास में 3000 रन बना लिए हैं और ऐसा करने वाले वह 22वें खिलाड़ी और 16वें भारतीय भी है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पहले यह कारनामा विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं. इस वक्त इस मामले में विराट कोहली का नाम सबसे पहले हैं जिनके नाम 7044 रन है.
लिस्ट में शामिल है ये खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में 7044 रन के साथ विराट कोहली नंबर 1 पर, 6593 रन के साथ शिखर धवन नंबर दो पर, 62211 रन के साथ डेविड वॉर्नर नंबर 3 पर, 6070 रन के साथ रोहित शर्मा नंबर चार पर, तो वही नंबर पांच पर 5528 रन के साथ सुरेश रैना है. सूर्यकुमार के अगर आईपीएल करियर की बात करें तो अभी तक इस लीग में वह 134 मैच खेलते हुए 3020 रन बना चुके हैं.
Read More :IPL 2023, MI vs RCB, POINTS TABLE: मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में कर दिया बड़ा खेल, आरसीबी की प्लेऑफ की राह हुई अब मुश्किल