By Manika Paliwal On May 18th, 2023

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 16 मई की रात को लखनऊ सुपर जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच में एक शानदार टक्कर देखने को मिली। जिसे लखनऊ की टीम ने 5 रनों से जीत कर अपने नाम किया। हालांकि मुंबई इंडियंस को यह हार काफी ज्यादा महंगी पड़ी है, क्योंकि टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा, जिसको लेकर गए टीम के कोच ने बड़ी बात कही है और अपने गेंदबाजों की भी जमकर फटकार लगाई है।
कोच ने लगाई गेंदबाजों को फटकार
दरअसल मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन खराब करने पर बोलिंग यूनिट की जमकर क्लास लगाई है। इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में पहुंचने को लेकर के भी बयान दिया है।
मेरे लिए सबसे निराशाजनक
दरअसल लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए 17 ओवर में 3 विकेट पर जहां टीम 123 रन बनाकर लगातार मैदान में संघर्ष कर रही थी, तो वहीं मुंबईइंडियंस ने अपने आखिरी 3 ओवर में 54 रन लुटा दिया, जिसको देख गेंदबाजी कोच निराश हो गए और उन्होंने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि,
‘मेरे लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि हम जिन योजनाओं के बारे में बात करते हैं, मैदान में उन पर टिके नहीं रहते हैं. मार्कस (स्टॉयनिस) जैसे खिलाड़ियों के लिए हम इस विकेट पर क्या करना चाहते थे, इसे लेकर हम बहुत स्पष्ट थे. हमने उन्हें गेंदबाजी को लेकर योजना बनाई थी, लेकिन इसके मुताबिक गेंदबाजी नहीं की.’
लखनऊ सुपर जायंटस से हारी मुंबई इंडियंस
लखनऊ के कुछ बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके मैच को अपने नाम करने में अपना पूरा योगदान दिया। मोहसिन खान ने एक विकेट लिया था। वहीं एस ठाकुर और रवि बिश्नोई को दो-दो विकेट हासिल हुए।
मुंबई ने काफी अच्छी शुरुआत करी थी। इसके बाद भी टीम मुकाबला जीतने में नाकामयाब रहीं ईशान किशन ने 59 रन बनाए तो वही रोहित 37 रन बनाने में कामयाब हुई थी। इनके लिए सूर्या ने 7 रन टिम डेविड ने 32 रन विष्णु विनोद ने 2 रन कैमरून मैं 4 रन बनाने का काम किया।
Read More : गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी को दिखाया था लखनऊ सुपर जायंटस से बाहर का रास्ता अब उसने मचाया धमाल, ठोक डाला दोहरा शतक