आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपनी चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी की चोट ने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया के जो स्क्वाड का ऐलान लिया गया है उसमें केएल राहुल शामिल है, जो अभी अपनी जांघ में लगी चोट के कारण परेशान हैं.
मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं केएल राहुल
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच में केएल राहुल (KL Rahul) अपनी टीम का साथ छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. बीसीसीआई अब केएल राहुल की चोट पर अपनी नजर बनाए हुई है. दरअसल आईपीएल के बाद तुरंत टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में जुट जाएगी.
ऐसे में केएल राहुल की चोट कितनी गंभीर होती है, यह बात भी निर्भर करती है कि वह इस बड़े टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं. अभी से ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बड़े टूर्नामेंट से भी केएल राहुल को हाथ धोना पड़ सकता है.
आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ ऐलान
अभी आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. 10 महीने पहले केएल राहुल (KL Rahul) की जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई थी और समझा जाता है कि सभी कारकों पर विचार किया जा रहा है.
लखनऊ टीम मैनेजमेंट ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं दिया है कि वह राहुल का रिप्लेसमेंट लेंगे या नहीं. आईपीएल में इस वक्त लखनऊ की टीम दूसरे पायदान पर है जिसे अभी चार मुकाबले और खेलने हैं.
अगर यह टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुनाल पांड्या पर अधिक जिम्मेदारी होगी.
ALSO READ: Team India के लिए WTC Final में ट्रॉफी जीतना हुआ मुश्किल, केएल राहुल और जयदेव उनादकट के बाद ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर