गुजरात टाइटंस: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए 4 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। जबकि दो टीमों के बीच आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला भी खेला जा चुका है कि गुजरात और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने जीतकर फाइनल का टिकट कटाया है।
लेकिन इस आईपीएल के पूरे सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम एक वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
अगर गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन की करें तो आईपीएल की गत वर्ष विजेता गुजरात की टीम नए सीजन में भी काफी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है। बता दें कि गुजरात की टीम काफी समय से अंक तालिका में भी नंबर वन पर ही रही है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेड को हार्दिक पांड्या एक भी मौका नहीं दिया। जबकि गुजरात की टीम ने खिलाड़ी पर करोड़ों रुपए खर्च करके इन्हें अपने खेमे का हिस्सा बनाया थ।
कई टीमों ने दिखाई थी दिलचस्पी
दरअसल आई पी एल 2023 के मिनी ऑप्शन में मैथ्यू वेड का बेस प्राइस 2 करोड़ था और ऑक्शन के दिन जब इनका नाम पुकारा गया तो कई सारी टीमों ने इनको खरीदने के लिए बोली लगाई पंजाब किंग्स की टीम भी इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए बेहद इक्षुक थी। लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने दाम बढ़ाए और इसको अपने खेमे का हिस्सा बना लिया। बता दें कि बीते सीजन में भी यह गुजरात की टीम का ही हिस्सा थे तब खिलाड़ी ने 10 मैच खेले थे और 157 रन बनाए थे।
खिलाड़ी का आईपीएल करियर
बात अगर मैथ्यू वेड के आईपीएल करियर की करें तो इन्होंने आईपीएल के दो ही सीजन खेले हैं, साल 2011 में आईपीएल डेब्यु करने वाले खिलाड़ी ने 11 साल बाद साल 2022 में आईपीएल खेला।
2022 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अभी तक उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 179 रन बनाए हैं।
Read More : आईपीएल 2023 के बाद खत्म माना जा रहा था इस भारतीय खिलाड़ी का करियर अब 2 मैचों में 10 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिखाया आईना