आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने पिछले साल की भांति इस साल भी कमाल का खेल दिखाया है और हैदराबाद को हराने के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
इस वक्त हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात की जर्सी का रंग सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा जिसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण बताया जा रहा है.
इस वजह से बदला जर्सी का रंग
गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम कैंसर के खिलाफ लड़ाई के प्रति समर्थन करने के लिए लैवंडर रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरी थी. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के वक्त कहा कि हां, यह कैंसर पीड़ित लोगों को सपोर्ट करने की एक अच्छी पहल है.
जब उनसे पूछा गया कि लैवेंडर रंग ही क्यों चुना गया तो उन्होंने कहा यह एक रंग का नाम है. यह आम बोलचाल की भाषा में सुनने को भी मिलता है. इसके अलावा एक पौधे का भी नाम है और यह फूलों वाला पौधा भी होता है. उसी के आधार पर रंग का नाम लैवंडर रखा गया है. सबसे खास बात यह है कि लैवंडर रंग हर तरह के कैंसर मजबूती से प्रदर्शित करता है.
हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
इस पर आगे चर्चा करते हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि
“देश और दुनिया में कैंसर लाखों लोगों की लड़ाई है. एक टीम के रूप में हम इस खतरनाक बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. लैवेंडर जर्सी पहनना कैंसर रोगियों, बच्चे लोगों और उनके परिवार के साथ एकजुटता दिखाने का हमारा तरीका है.”
ALSO READ:IPL 2023: इस सीजन क्यों गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप हैं सुनील नारायण, खुद बताई वजह