IPL 2023, CSK vs MI: ऋतुराज गायकवाड़ ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया अपनी शानदार पारी का पूरा श्रेय

samachar

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का 49वां मुकाबला सीएसके और मुंबई के बीच में देखने को मिला। जहां टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया, तो वहीं मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके की टीम ने 17.4 ओवर में ही स्कोर को अपने नाम कर मुकाबले में जीत हासिल की।

ऋतुराज गायकवाड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मुकाबला खत्म होने के बाद सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,

“मैदान के बाहर भी उनके (कॉनवे) साथ काफी समय बिता रहे हैं। हम अच्छे से चल रहे हैं। इसी तरह जारी रखना चाहेंगे। हम पावरप्ले में सकारात्मक इरादे को जारी रखने की कोशिश करते हैं, क्योंकि विकेट धीमी तरफ थी। गेंदबाजी इकाई से भी अच्छी शुरुआत। पहले हाफ में विकेट धीमा नहीं था। फ्लेमिंग इसे लेकर खुश होंगे (गायकवाड़ के लिए टी20 में 50वां कैच)।”

ऋतुराज और डेवोन ने दी टीम को मजबूत शुरूआत

मैदान पर 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत शानदार हुई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने जहां 46 रनों की साझेदारी की, तो वहीं गायकवाड़ ने 30 रन तो डेवोन ने 44 रन बनाने का काम किया।

हालांकि अजिंक्य रहाणे ने 21 तोअंबाती रायडू ने 12 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे 26 रन पर नाबाद रहे, तो वहीं धोनी भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read More : आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी चुप्पी, टॉस के दौरान बताया माही ने अपना फैसला

Share This Article
Leave a comment