IPL 2023, DC vs PBKS: डेविड वॉर्नर ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार, गिनाने लगे अपनी टीम की ही कमियां

samachar

दिल्ली कैपिटल्स अब आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो गई है. कल खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रन से हरा दिया. इस सीजन में दिल्ली को ऋषभ पंत की कमी महसूस हो रही है. टूर्नामेंट और इस मैच में अपने इस खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने कुछ दिलचस्प बाते बोली हैं. आइए इस लेख में पूरा स्टेटमेंट पढ़ते हैं.

हार के बाद क्या कहा डेविड वॉर्नर ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा कि,

‘यह उन्हें एक डिसेंट कुल तक सीमित करने की कोशिश कर रहा था. जितना हम चाहते थे, उससे कहीं अधिक उन्हें मिला. प्रभसिमरन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, मौके गंवाने से हमें कुछ नुकसान हुआ. पावरप्ले के बाद दिन के अंत में जब आप 30 रन देकर 6 हार जाते हैं तो बहुत सारे गेम जीतने वाले नहीं होते. आपको गर्व के लिए खेलना है, और [बाकी खेलों पर] स्वतंत्रता के साथ खेलना है.

अच्छी शुरुआत के बाद बल्ले से एक और निराशाजनक प्रयास. जब आप हारते हैं तो वे चीजें होती हैं जो इस प्रारूप में होती हैं [अपनी टीम को काटने और बदलने पर]. हमें सही संयोजन मिला लेकिन हम तेजी से 3-4 विकेट गंवाते रहे और आप इस स्तर पर ऐसा नहीं कर सकते.’

डेविड वॉर्नर ने बढिया प्रदर्शन लेकिन हारा दिल्ली कैपिटल्स

डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा बनाया था. वाॅर्नर ने 27 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए फिल साल्ट 21, अमन हकीम खान और प्रवीण दुबे ने 16-16 रन बनाए. कुलदीप यादव ने नाबाद 10 रन बनाए. इन पांच बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. रिले रूसो पांच, मिचेल मार्श तीन और अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए. मनीष पांडे खाता नहीं खोल सके.

Share This Article
Leave a comment