IPL 2023 Final: फाइनल में CSK का ये ब्रह्मास्त्र कर देगा गिल को खामोश, 4 बार अपनी टीम को जीता चूका है आईपीएल फाइनल!

samachar

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला सीएसके बनाम गुजरात के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रात खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 28 मई को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से ट्रॉफी को जीतकर अपनी टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन इन सबके बीच में अगर बात करें तो गुजरात की टीम में कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो सीएसके की जीत में रोड़ा बनकर सामने आएंगे।

फाइनल में शुभमन गिल कर सकते हैं सीएसके को परेशान

आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर बरस रहा है। आईपीएल में अभी तक 16 मुकाबले खेलते हुए 851 रन बना चुके हैं, जहां उन्होंने पर्पल कैप में पहली दावेदारी को पेश किया है, तो वहीं इस सीजन में खिलाड़ी ने 3 शतक की पारी भी खेली है।

एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त किया है। ऐसे में शुभमन गिल की दमदार बल्लेबाजी सीएसके के गेंदबाजों पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है।

यह खिलाड़ी बनेगा सीएसके का ब्रह्मास्त्र

कैप्टन कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी ज्यादातर आईपीएल के मुकाबलों में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे हैं, लेकिन गुजरात के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी का ही सीधा आखिरी सीजन हो सकता है, जिसके लिए धोनी एक भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

ALSO READ: IPL 2023: चेन्नई और गुजरात मैच से पहले अहमदाबाद से आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है आज का फाइनल मुकाबला, ये टीम मानी जायेगी विजेता

Share This Article
Leave a comment