जिस दिन का पिछले दो महीने से इंतजार था वह दिन आ गया है. कल आईपीएल (IPL 2023 FINAL) का बहुप्रतीक्षित फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे क्वालिफायर में हमें इस पिच पर थोड़ी बुदांबादी देखने को मिला था. ऐसे में सवाल यह भी है कि अगर फाइनल का मैच बारिश के वजह से रद्द हो जाता है तो क्या होगा?
फाइनल रद्द हुआ तो कौन होगा विजेता?
दिलचस्प बात है कि इस बड़े फाइनल मैच के लिए भी बीसीसीआई ने कोई रिजर्व डे नही रखा है. ऐसे में कैसे भी फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. अगर बारिश के वजह से पूरे 20 ओवर का गेम संभव नही हुआ, तो फिर पांच ओवर का मैच खेला जाएगा. अगर पांच ओवर भी संभव नही हुआ तो एक-एक ओवर का मैच खेला जाएगा.
अगर एक गेंद फेंकना भी संभव नही हुआ तो फिर टूर्नामेंट में उस टीम को विजेता मान लिया जाएगा, जिसके पास सबसे अधिक प्वाइंट हैं. और अगर ऐसी स्थिति बनती है, तो गुजरात टाइटंस के पास सबसे अधिक अंक हैं और वह चैंपियन बन सकते हैं.
कैसा रहेगा मौसम?
28 मई को, जब आईपीएल का फाइनल होगा, अहमदाबाद में मौसम क्रिकेट के खेल के लिए अनुकूल रहने की संभावना है. मौसम विभाग की विश्वासपात्र Accuweather के अनुसार, तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच रहने वाला है और उस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ये होंगे टाॅप खिलाड़ी
फाइनल के इस बड़े मैच में कुछ टाॅप खिलाड़ियों को टाॅप का प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत सुखद होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दूबे पर नजरे होंगी. गेंदबाजी में चेन्नई के पास दीपक चाहर और मतिशा पथिराना जैसे टाॅप गेंदबाज हैं.
वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल और साईं सुदर्शन पर दारोमदार होगा. तो गेंदबाजी में मोहम्मद शामी और राशिद खान पर नजरे होंगी.
ALSO READ:“मुझे संजू का ये रवैया बिलकुल भी पसंद नहीं, ऋषभ उससे कोसो आगे है” संजू सैमसन पर भड़का उन्ही की टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी