IPL 2023, GT vs LSG: नये नवेले कप्तान क्रुनाल पंड्या के इन 2 गलत फैसलो के कारण बुरी तरह से हारी लखनऊ, प्लेऑफ में पहुंचा गुजरात टाइटंस

samachar

आईपीएल में आज लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने गुजरात टाइटंस थी. इस मैच मे लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के अर्धशतक की मदद से 227 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब मे लखनऊ सुपरजायंट्स ने सिर्फ 171 रन बना सकी और मैच 56 रन से हार गई.

शुभमन और साहा के तूफ़ान में उड़ी लखनऊ सुपर जायंटस

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटन्स की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. जहां एक तरफ ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदो में 10 चौके और 10 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली.

वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने 51 गेंदो की मदद से 2 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 94 रनों की पारी खेली. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदो में 25 और डेविड मिलर ने 12 गेंदो में 21 रन बनाए, जिससे गुजरात टाइटंस का स्कोर 220 के पार पहुंचा. लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से एक विकेट मोहसिन खान को और एक विकेट आवेश खान को मिली.

लखनऊ सुपर जायंटस की एक और हार

228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स का शुरुआत भी दमदार रही. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 32 गेंदो में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली. वही दूसरी तरफ इस आईपीएल में पहला मैच खेल रहे डी काॅक ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ दिया.

डी काॅक ने 41 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 88 रन बनाए. लेकिन इसके बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज इसके बाद बहुत विश्वसनीय पारी नही खेल सकी. लखनऊ पूरे 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना सकी और मैच 56 रन हार गई.

ALSO READ: MS Dhoni की श्रीलंका क्रिकेट को सलाह, ‘बेबी मलिंगा’ को बिल्‍कुल ना खिलाएं टेस्‍ट, अन्‍यथा भुगतना होगा खामियाजा!

Share This Article
Leave a comment