सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ मैच में हर तरह वक्त देख लिया है. जब सूर्या ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय सीरीज मे लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए थे तब कुछ ट्रोल्स ने उन्हें शून्य कुमार यादव कहा था. लेकिन जब आईपीएल शुरू हुआ और सूर्या ने अपनी कला का प्रदर्शन किया तब वही ट्रोल्स आज सूर्यकुमार यादव का गुणगान करने लगे हैं. सूर्यकुमार ने आरसीबी के खिलाफ 35 गेंदो में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली और अकेले दम पर मुंबई को जीता दिया.
फैंस सूर्यकुमार यादव को बोले ‘मानला रे भाऊ’
मराठी में एक वाक्य खूब कहा जाता है, ‘मानला रे भाऊ’. इस वाक्य का अर्थ है मान गए भाई. आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार की इस पारी के बाद फैंस सूर्या को यही बोल रहे हैं. विराट कोहली जो किसी जमाने में सूर्यकुमार को आंख दिखा रहे थे वह भी इस पारी के बाद सूर्यकुमार को शाबाशी देते दिखे. बाकि सोशल मीडिया पर फैंस ने सूर्यकुमार यादव को अलग-अलग नाम और तारीफों की झड़ी लगा दी है. आइए एक-एक करके हम फैंस के रिएक्शन पढ़ते हैं.
यहां पढ़े फैंस के रिएक्शन
ये सूर्या भाऊ का style हैं।🌞🙏 pic.twitter.com/w42WVJDQu7
— RohitanPullShot 45💙 (@Devesh_tiwar_08) May 10, 2023
Acchi neend aayagi thi Surya bhau ki wajah se 💙💪🏻
— Jai Sawant (@JaiSawant45) May 10, 2023
Don’t doubt this man..
Unbelievable 😍
🔥💯💯🎉🎉😘✨📌— Prabhat Kumar (@Prabhat_045) May 10, 2023
Suryakumar Yadav in IPL 2023:
First 5 matches – 66(47)
Next 6 matches – 310(155)What a turn-round, he was going through such a tough phase & then made a remarkable comeback when the team was down & out in the season.
— 𝚂𝚑𝚊𝚊𝚔𝚊𝚛 𝚂𝙺𝙵𝙲 ʳᵒʰⁱᵗⁱᵃⁿ🇱🇰 (@Master_Mind_TK) May 10, 2023
god of T20 Cricket pic.twitter.com/PDOsNEDMUC
— Rajeshhhhh🤐 (@johnholick) May 10, 2023
👑💪 pic.twitter.com/RxZq1StIE0
— NIKHIL (@nikhil_nsu) May 10, 2023
आँखों से आसुओं की विदाई कर दो,
दिल से ग़मों की जुदाई कर दो,
गर फिर भी दिल न लगे कही,
तो बन जाओ फेन 360* के ,, हर जगह sky,,,,sky कर दो ।❤️❤️ love you ,,sky. Sir. pic.twitter.com/PbrU4if3oj— Amarendra kumar Yadav 0️⃣ (@Amarendra0yadav) May 10, 2023
ऐसा रहा मैच
यह मैच मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम मे हुआ. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने आतिशी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 199 तक पहुंचा दिया.
मुंबई के कप्तान एक बार फिर फ्लाॅफ रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की पारी खेली और नेहल वढेरा के साथ मैच जिताऊ साझेदारी निभाई. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अब प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.