इंडियन प्रीमियर लीग में आज 54 वां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में देखने को मिला जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी से सजी बेंगलुरु में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई की टीम ने छह विकेट से मुकाबले को जीतकर अपने नाम किया।
Read More : मिताली राज को महिला प्रीमियर लीग में मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात जायंटस ने सौंपा ये पद
जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बयान
रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को छह विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि,
यह एक अच्छी पिच है। अगर आप खुद को लगाते हैं तो आप रन बना सकते हैं। उन चार लोगों ने अच्छा खेला। आकाश पिछले साल भी हमारे साथ था। हमने हुनर देखा। हम उन्हें एक भूमिका देना चाहते थे। वह काफी आत्मविश्वासी हैं। वह अपनी उत्तराखंड टीम का नेतृत्व करते हैं। वह जानता है कि उसे किस क्षेत्र की जरूरत है।
हमने उन्हें 200 से कम पर रोक दिया। यह एक अच्छा प्रयास था, यह 220 या उससे अधिक हो सकता था। मुझे नहीं पता कि एक सुरक्षित स्कोर क्या है। पिछले चार मैचों में हमने 200 से अधिक का स्कोर देखा है। अधिकांश टीमें जोखिम उठा रही हैं और यह बंद हो रहा है।
बल्लेबाज जोखिम उठा रहे हैं और 200 से अधिक के स्कोर का पीछा किया जा रहा है। बल्लेबाजों की मानसिकता टीम के लिए कुछ खास करने की होती है और यह निकल भी रहा है।
मुंबई इंडियंस ने जीता मुकाबला
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत ठीक-ठाक हूं जहां टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 21 गेंदों पर 42 रन तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 7 रन बनाने में कामयाब हुए सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला और उन्होंने 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। टीम के लिए 2 रन बनाकर कैमरून ड्रीम नाबाद रहे तो वही नेहल ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। वहीं अगर बात करें गेंदबाजों की वानिंदू हसारंगा ने दो विकेट जबकि विजय कुमार दो विकेट लेने में कामयाब हुए।
Read More : IPL या PSL कौन है दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज के जवाब सुन भड़क जायेंगे पाकिस्तानी फैंस