कहते हैं सुर्या रात में नही चमकता लेकिन यह सूर्या रात में और तीखा चमकता है. यह शब्द क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के हैं जो मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के तारीफ में कहे गए है. सूर्या ने आज जिस प्रकार की बल्लेबाजी की उससे यह साबित हो जाता है कि आकाश चोपड़ा के बातों में कुछ भी झूठ नही था. सूर्यकुमार यादव ने आज की पारी में 35 गेंदो में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए. इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
आरसीबी के गेंदबाज बेहतर प्लान के साथ आए थे-सूर्यकुमार यादव
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि,
‘टीम के दृष्टिकोण से यह जीत बहुत जरूरी है. मैं इस तरह घरेलू मैच जीतकर बहुत खुश हूं. मेरा मतलब है कि वे एक योजना लेकर आए हैं. उन्होंने मुझे बड़ी बांउड्री के तरफ मारने की कोशिश करवाई साथ ही उन्होंने गति को कम की और धीमी गेंदबाजी की. मैंने कहा कि नेहल चलो इसे जोर से मारो और जोर से दौड़ो. आपका अभ्यास वही होना चाहिए जो आप मैचों में करना चाहते हैं. मुझे पता है कि मेरे रन कहां हैं. हमारे पास खुले नेट सत्र हैं. मैं अपना खेल जानता हूं. मैं कुछ अलग नहीं करता.’
प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस पहुंची नम्बर तीन पर
आरसीबी को 6 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बढ़ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने अब आईपीएल के इस सीजन में 11 मैच खेले हैं जिसमें उनको 6 में जीत और 5 में हार मिली है. इस तरफ से 12 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस से आगे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस है. मुंबई इंडियंस को अभी 3 मैच और खेलने हैं, अगर मुंबई 3 मेें से दो मैच भी जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.