इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात केकेआर और पंजाब के बीच में मुकाबला देखने को मिला। जिसे केकेआर की टीम ने आखिरी ओवर में जीतकर अपने नाम किया। हालांकि पंजाब की हार और केकेआर की इस जीत के साथ ना सिर्फ अंक तालिका का पूरा समीकरण बदला है।
बल्कि टीम ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। वहीं पंजाब की हार के बाद बाकी टीमों को बड़ा झटका लगा है और सभी टीमों का क्रम ऊपर नीचे हो गया है।
केकेआर की जीत से लगा कई टीमों को झटका
नितीश राणा की कप्तानी से सजी केकेआर की टीम इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका मैं फेरबदल के साथ आरसीबी और मुंबई इंडियंस टीम को प्लेऑफ में एंट्री के लिए अब खूब पापड़ बेलने पड़ेंगे।
आरसीबी और मुंबई की बढ़ी मुश्किलें
दरअसल केकेआर की टीम इस जीत के आठवें नंबर से उठकर सीधे पांचवे नंबर पर आ गई है, जिसकी वजह से बाकी टीमों में फेरबदल हुआ है। हालांकि मुंबई और आरसीबी को चार-चार मुकाबले खेलने हैं। हालांकि आरसीबी का नेट रन रेट एमआई से काफी अच्छा है।
अगर दोनों टीमें अपने सभी मुकाबले जीत जाती हैं तो यह मैच पर सकता है। अगर दोनों ही टीमें अपने चारों मुकाबले नहीं जीत सकती हैं। जो भी टीम चार में से तीन मुकाबले जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
बाकी टीमों का हाल
पहले नंबर की टीम की करें तो गुजरात की टीम सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। तो वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर अभी लखनऊ और राजस्थान की टीमों ने कब्जा जमाया हुआ है।
अगर बात बाकी टीमों की करें तो आरसीबी 6वें नंबर पर है। जबकि सातवें नंबर पर पंजाब और आठवें नंबर पर मुंबई की टीम मौजूद है, निचले क्रम में हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जगह बनाई हुई है।
Read More : पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद भी नाखुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, बताया उनकी टीम कहां कर रही है गलती