IPL 2023, POINTS TABLE: लखनऊ-मुंबई मैच के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं फाइनल, इन 6 टीमों का खत्म हुआ सफर

samachar

By Manika Paliwal On May 17th, 2023

IPL 2023 POINTS TABLE

16 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG और मुंबई के बीच में शानदार मुकाबला देखने को मिला, जिसको लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो वहीं लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जिसे मुंबई की टीम हासिल करने में नाकामयाब रही।

प्ले ऑफ का समीकरण

बात अगर अंकतालिका की करें तो पहले नंबर पर गुजरात की टीम मौजूद है। तो वही दूसरे नंबर पर धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अपनी जगह को पक्का किया हुआ है। हालांकि मुंबई की टीम इस मुकाबले को हारने के बावजूद भी तीसरे नंबर पर बनी हुई है, तो वहीं लखनऊ की टीम अभी भी चौथे नंबर पर मौजूद है, जबकि पांचवें नंबर पर आरसीबी की टीम काबिज हैं।

मुश्किल में फंसी आईपीएल की ये टीमें

वहीं अगर बात आईपीएल की बाकी टीमों की करें तो नंबर 6 पर राजस्थान की टीम मैं अपनी जगह बनाई हुई है। तो वही नंबर 7 पर केकेआर की टीम मौजूद है नंबर आठ पर पंजाब किंग्स इलेवन है। तो वही नंबर 9 पर हैदराबाद की टीम है। जबकि आखरी नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है।

ALSO READ: “हमे उसकी कमी खल रही है” मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद भी मार्कस स्टोइनिस ने कहा लखनऊ को खल रही इस खिलाड़ी की कमी


Share This Article
Leave a comment