Janhvi Kapoor Shehnaaz Gill Viral Video: सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी बॉलीवुड के डेब्यू फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। शहनाज गिल इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। शहनाज गिल अपनी इस पहली फिल्म के लिए काफी खुश नजर आ रही हैं। इसी बीच शहनाज गिल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस फैंस काफी दुखी हो गए हैं।
जाह्नवी कपूर ने शहनाज गिल को किया इग्नोर
समलान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद शहनाज गिल के फैंस उदास हो गए है। इस वायरल हो रहे वीडियो में शहनाज गिल के साथ-साथ जाह्नवी कपूर और पूजा हेगड़े भी नजर आ रही है। इस वीडियो में जाह्नवी कपूर बीच में बैठी शहनाज गिल को इग्नोर कर पूजा हेगड़े से बात करती हुई नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद शहनाज गिल के फैंस भड़क गए और जाह्नवी कपूर की क्लास लगा दी। किसी ने जाह्नवी कपूर को घमंडी को बताया, तो वहीं जाह्नवी कपूर के फैंस उनका बचाव करते हुए नजर आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जाह्नवी कपूर ने शहनाज गिल को इग्नोर किया और शहनाज गिल ने पूजा हेगड़े को। शहनाज गिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें जाह्नवी कपूर और शहनाज गिल का वीडियो
कब रिलीज होगी शहनाज गिल की फिल्म
सलमान खान और शहनाज गिल की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान और शहनाज गिल के अलावा पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, दग्गुबाती वेंकटेश और जगपति बाबू भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में साउथ के जाने-माने स्टार राम चरण का कैमियो भी देखने को मिलने वाला है। शहनाज गिल की इस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।