Jiah Khan Case Verdict people reaction Sooraj Pancholi acquittal

samachar

Jiah Khan Case Verdict: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आखिरकार सामने आ गया है। इस सुसाइड केस में जिया के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली का नाम सामने आया था, जिस वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया। हालांकि, अब इस सुसाइड केस में 10 साल बाद सीबीआई ने अपना फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बरी कर दिया है। कोर्ट की तरफ से सबूतों के अभाव के कारण ऐसा फैसला लिया गया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी सीबीआई के इस फैसले पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि लोगों का क्या क्या कहना है।

सीबीआई के फैसले पर भड़के लोग

दरअसल, सुबह से ही ट्विटर पर सूरज पंजोली और जिया खान (Jiah Khan) का नाम ट्रेंड कर रहा है। लोग सीबीआई के इस फैसले पर नजर बनाए बैठे हैं। वहीं, जैसे ही सूरज पंचोली के बरी होने की बात सामने आई, तो लोग भड़क गए। कई लोगों का कहना है कि यह फैसला पहले ही उन्हें पता था। तो कुछ लोगों ने इस फैसले को शेमफुल बताया है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत स्पष्ट था कि फैसला सूरज पंचोली के पक्ष में होगा।’ एक यूजर ने इस फैसले को शॉकिंग बताया है। एक यूजर ने लिखा, ‘सीबीआई हत्या को सुसाइड का रूप देने के लिए है।’

देखें ट्वीट्स

जमानत पर बाहर चल रहे थे सूरज पंचोली

बता दें कि जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान दिवंगत एक्ट्रेस ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जो लगभग छह पन्नों का था। इस सुसाइड नोट में जिया ने अपने और सूरज के रिश्ते का खुलासा किया था, जिसके बाद ही पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया था। फिलहाल सूरज पंचोली जमानत पर बाहर चल रहे थे।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।

  • ByKavita