Jiah Khan Suicide Case Sooraj Pancholi left home for court

samachar

Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस के लिए आज का दिन काफी ज्यादा अहम है। एक्ट्रेस ने आज से लगभग 10 साल पहले यानी 3 जून 2013 को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। इस केस में जिया के बॉयफ्रेंड सुरज पंचोली का नाम आया, जिसके बाद से ही वह पूरी तरह फंसे हुए हैं। वहीं, आज सीबीआई की विशेष अदालत सुबह 10.30 बजे इस मामले पर अपना अहम फैसला सुनाने वाली है। इस दौरान सूरज पंचोली कोर्ट के कटघरे में नजर आएंगे। ऐसे में सूरज पंचोली अब कोर्ट के लिए निकल चुके हैं। एक्टर को अपने घर के बाहर स्पॉट किया गया।

कोर्ट के लिए निकले सूरज पंचोली

दरअसल, सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से निकल गए। इस मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सूरज घर से बाहर निकलकर कोर्ट की तरफ जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे की शिकन साफ नजर आ रही हैं। 10 साल पुराने जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) में जो भी फैसला आएगा, वो सूरज पंचोली के लिए काफी अहमियत रखता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिया खान सुसाइड के साथ ही एक लंबा चौड़ा नोट छोड़कर गई थीं, जिसमें सूरज पंचोली संग उनके रिश्ते का खुलासा किया गया। यह सुसाइड नोट लगभग 6 पन्नों का था, जिसमें बताया गया था कि सूरज से हुए झगड़े की वजह से ही जिया काफी परेशान थीं और वह ब्रेकडाउन फील कर रही थीं। इसके बाद ही, दिवंगत एक्ट्रेस की मां ने केस दर्ज करवाया था।

देखें वीडियो

सूरज की मां को है फैसले का इंतजार

जिया खान सुसाइड केस पर सूरज पंचोली की मां एक्ट्रेस जरीना वहाब ने भी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को बेकसूर बताया है और कहा है कि उन्हें भी इस फैसला का इंतजार है। जरीना ने कहा, ‘मैं बेटे के साथ कोर्ट में रहूंगी। सुबह 10.30 बजे सुबह फैसला आएगा। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हमें पता है कि न्याय जरूर मिलेगा।’ जरीना ने यह भी बताया कि बीते 10 साल सूरज पंचोली के लिए नर्क की तरह रहे हैं।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।

  • ByKavita