KL राहुल के बर्थडे पर ससुर सुनील शेट्टी ने लुटाया प्यार, क्रिकेटर को कहा- ‘बाबा’, लगाया तिलक

samachar

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया. इन दिनों IPL में खेल रहे केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ था. वे 31 साल के हो चुके हैं. फिलहाल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 31 साल के हो चुके राहुल को जन्मदिन के ख़ास मौके पर फैंस के साथ ही कई मशहूर हस्तियों ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं उनके ससुर और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी उन्हें इस ख़ास अवसर पर शुभकामनाएं दी. अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सुनील शेट्टी ने एक फोटो साझा की है.

क्रिकेटर को कहा- ‘बाबा’, लगाया तिलक

यह वायरल तस्वीर केएल राहुल की शादी की है. इस तस्वीर में दूल्हा बने राहुल के माथे पर सुनील शेट्टी तिलक लगाते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल संग अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सुनील ने कैप्शन में राहुल को ‘बाबा’ कहा है. उन्होंने लिखा है कि, ”आप हमारे जीवन में धन्य हैं…जन्मदिन मुबारक हो बाबा”. राहुल और सुनील की इस तस्वीर को 8 लाख से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है. फैंस के साथ ही इस तस्वीर पर सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं. भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह ने लिखा कि, ”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं केएल राहुल. मास्टर क्लास”. अभिनेता दर्शन कुमार ने लिखा कि, ”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं केएल राहुल”.

रोहित पाठक ने कमेंट किया कि, ”धन्य दामाद के साथ धन्य ससुर. केएल राहुल जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. एक महान दिन और आगे एक महान वर्ष हो. फिट रहो खुश रहो हमेशा के लिए धन्य रहो”. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, ”मुझे भी ऐसे ससुर जी चाहिए यार”. सुनील शेट्टी की इस पोस्ट पर केएल राहुल ने भी कमेंट किया है. वहीं पोस्ट पर सुनील शेट्टी की बेटी और राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने भी कमेंट किया है. इस नवविवाहित जोड़ी ने सुनील की पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट किए है.

 

 

 

 

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

Share This Article
Leave a comment