KL Rahul के चोट ने इस खिलाड़ी के लिए खोल दिया टीम इंडिया का दरवाजा, WTC Final में मौका देने की तैयारी में BCCI

samachar

आईपीएल के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेलना है. इसकी शुरुआत 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर होगी. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने चोटिल होकर एक तरफ टीम की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी ओर अब उन्होंने एक खिलाड़ी के लिए टीम में वापसी का रास्ता बना दिया है.

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है. टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार तरीके से वापसी कर ली है, जहां एक बार फिर से आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन दिखाने के बाद चयनकर्ता उनके नाम पर भरोसा जता सकते हैं.

टेस्ट फॉर्मेट में नहीं चला बल्ला

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फ्लॉप नजर आए थे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था. यही वजह है कि आगे के मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

अभी तक देखा जाए तो इस खिलाड़ी ने 72 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वही 23 वनडे में 430, 48 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1675 है जिनके पास एक बार फिर से टेस्ट मैच में कमाल दिखाने का मौका है.

Read More : ‘इसे बैन कर दो’ गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई पर आगबबूला हुए वीरेंद्र सहवाग, जमकर लगाई फटकार

Share This Article
Leave a comment