लखनऊ सुपरजायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के मैच के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) चोटिल हो गए थे. चोट इतनी गंभीर है कि राहुल (KL RAHUL) को सर्जरी कराना होगा. सर्जरी में कम से कम तीन से चार महीने का वक्त लग सकता है.
ऐसे में राहुल (KL RAHUL) आईपीएल से तो बाहर ही बाहर है साथ ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नही खेल पाएंगे. केएल राहुल (KL RAHUL) ने अपना फिटनेस एपडेट खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साक्षा किया है.
केएल राहुल के जांघ की होगी सर्जरी
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है. केएल राहुल (KL RAHUL) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि,
‘मैं मेडिकल टीम से सलाह मशविरा करने के बाद इस फैसले पर पहुंचा हूं कि जल्द ही जांघ की सर्जरी करवाऊंगा. आने वाले हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैब और रिकवरी पर होगा. मेरे लिए ये फैसला करना मुश्किल था. लेकिन, इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए ये जरूरी था. टीम के कप्तान के रूप में ये दुखद है कि मैं अहम मौके पर टीम के साथ नहीं रहूंगा. लेकिन मैं बाहर से टीम को चीयर करूंगा और सभी मुकाबले देखूंगा.’
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हैं राहुल
राहुल की चोट इतनी गंभीर है कि वह आईपीएल के बाद इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नही खेल पाएंगे. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल ने इस बात का भी ज्रिक किया है. राहुल ने लिखा है कि,
‘पूरी तरह से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा. मैं अपने देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा. यह हमेशा से ही मेरी प्राथमिकता रही है. चोट कभी भी आसान नहीं होती है. लेकिन मैं हमेशा अपना पूरा देने की कोशिश करता हूं. सभी का सपोर्ट के लिए शुक्रिया.’
क्रुणाल पंड्या होंगे कप्तान
केएल राहुल (KL RAHUL) की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान बन सकते है. पंड्या टीम के उप-कप्तान थे और जब आरसीबी वाले मैच के दौरान राहुल फिल्ड से बाहर थे, तब क्रुणाल पंड्या ही टीम की कप्तानी कर रहे थे.
उधर उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाया जाएगा लेकिन राहुल के चोट से अब कोना भरत का स्थान पक्का हो गया है.
ALSO READ: “चेन्नई-लखनऊ मैच में इकाना में फैंस ने लगाए विराट-विराट के नारे” अपने ही घर में आवाज सुनकर भड़के गौतम गंभीर ने दिया ऐसा रिएक्शन