Mahima Chaudhary Mother Died: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुख भरी खबर सामने आ रही है। मुकेश छाबड़ा की मां के निधन के बाद अब एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के सिर से मां का साया उठ गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले महिमा चौधरी की मां का निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की मां काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। कुछ दिनों पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मां के जाने के बाद महिमा चौधरी और उनकी बेटी अरियाना का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी अभी तक महिमा चौधरी के परिवार की ओर से नहीं दी गई है।
मुकेश छाबड़ा की मां का भी हुआ निधन
बता दें कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) की मां कमला छाबड़ा ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। कमला छाबड़ा का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया था। रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कमला तीन हफ्तों तक कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थीं। कमला छाबड़ा के निधन के बाद बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां कास्टिंग डायरेक्टर को सांत्वना देने पहुंची थीं। इस दौरान अनुपम खेर, कार्तिक आर्यन, शबाना आजमी और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों ने कमला छाबड़ा को श्रद्धांजलि दी।
माधुरी दीक्षित की मां ने भी दुनिया को कहा अलविदा
बीते 12 मार्च को एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की मां का भी निधन हो गया था। माधुरी की मां स्नेहलता दीक्षित ने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस बात की जानकारी खुद माधुरी ने अपने पति श्रीराम नेने के साथ मिलकर एक पोस्ट में दी थी। माधुरी दीक्षित ने लिखा था, ” हमारी प्यारी आई, स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह उनके परिजनों के बीच निधन हो गया है।” मां के निधन के बाद माधुरी दीक्षित पूरी तरह से टूट गई थीं। बता दें कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी मां के बेहद करीब थीं। अक्सर अदाकारा सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। मां के जाने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।