टीम इंडिया के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बीते काफी समय से खूब सुर्खियां बटोरी है. उनके पिता ऑटो चलाते थे और उनके पास वह सारी सुविधाएं नहीं थी जिस कारण वह सही से प्रैक्टिस कर सके. इसके बावजूद भी अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने आज एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है.
इस पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सिराज (Mohammed Siraj) ने नया घर लिया है और विराट कोहली सहित कई दिग्गज भी वहां पर पहुंचे हैं.
इन खिलाड़ियों ने दी बधाई
वायरल वीडियो में यह नजर आ रहा है कि विराट कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के प्लेयर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के फिल्म नगर हैदराबाद स्थित नए घर का दौरा करते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान वह क्रिकेटर को बधाई देते दिखे और खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को गले लगाकर बधाइयां दी. सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
शानदार है आईपीएल करियर
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के अगर आईपीएल करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने 77 मैच में 75 विकेट अपने नाम किए हैं. इस साल बेंगलुरु ने इस खिलाडी़ को 7 करोड़ रुपए में अपना बनाया था.
अब तक आईपीएल से लगभग 27 करोड़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) कमा चुके हैं. इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर भी और उन्हें विज्ञापन के पैसे मिलते हैं, जिस कारण अब वह बेहद ही आलीशान जीवन जी रहे हैं.
ALSO READ:IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने बताया हैदराबाद के खिलाफ क्यों लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर उतरी Gujrat Titans