MS Dhoni की श्रीलंका क्रिकेट को सलाह, ‘बेबी मलिंगा’ को बिल्‍कुल ना खिलाएं टेस्‍ट, अन्‍यथा भुगतना होगा खामियाजा!

samachar

चेन्नई सुपर किंग्स (MS DHONI) को मथीक्षा पथिराना (Matheesha Pathirana) के रूप में एक नया मैच विनर मिल गया है. कल खेले गए मैच में पथिराना ने 4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 15 रन खर्चे और 3 विकेट हासिल किया. पथिराना के इस प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

मतिशा पथिराना Matheesha Pathirana की तारीफ करते हुए महेन्द्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने एक महत्वपूर्ण बात कही. माही ने कहा कि श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट पथिराना को टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा न खिलाए.

माही की सलाह के बाद श्रीलंका में होगा बवाल

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में मतिशा पथिराना पर बात करते हुए महेन्द्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने कहा कि,

‘जिन लोगों के पास साफ गेंदबाजी एक्‍शन नहीं है उन्‍हें खेलने में बैटर को काफी दिक्‍कत होती है. ये मसला पेस और वेरिएशन का नहीं है बल्कि निरंतरता का है. मैं सुझाव दूंगा कि वो रेड बॉल क्रिकेट ना खेलें. केवल आईसीसी टूर्नामेंट पर ही फोकस करें. वो श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बड़ी संपत्ति बन सकते हैं. बीते सीजन के दौरान वो कुछ पलते जरूर थे लेकिन इस सीजन वो थोड़े हट्टे-कट्टे होकर आए हैं.’

मुंबई पर चेन्नई की आसान जीत

कल खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को 139 रन पर रोक दिया.

चेन्नई के तरफ से मथीक्षा पथिराना ने चार ओवर मे 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किया. वहीं तुषारदेश पांडे को भी 2 विकेट मिला. जवाब में जब चेन्नई बल्लेबाजी करने आई तब उनकी शुरूआत बेहद शानदार रही.

सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े जिससे टीम पहले ही हाॅफ में आगे हो गई. इसके बाद शिवम दूबे ने नाबाद 26 रन बनाया और चेन्नई को 6 विकेट से जीत मिली.

ALSO READ: कभी Team India की जान हुआ करते थे ये 3 खिलाड़ी, विराट कोहली की कप्तानी में खत्म हो गया करियर

Share This Article
Leave a comment