Latest News

MS DHONI के खिलाफ प्लेऑफ में उन्ही का ब्रह्मास्त्र प्रयोग करेंगे हार्दिक पंड्या, CSK के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी गुजरात

आईपीएल के 16 वें सीजन में लीग के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं प्लेऑफ की चार टीमों के बीच अब फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच में होगा। ऐसे में क्या होगी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

कुछ ऐसा होगा टीम का टॉप ऑर्डर

गत वर्ष की विजेता गुजरात की टीम इस साल भी आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आएगी। बात अगर क्वालीफायर मुकाबलों में टीम के टॉप बॉर्डर की सलामी जोड़ी के तौर पर शुभमन और रिद्धिमान साहा ही मैदान पर नजर आएंगे। बता दें कि खेल मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

टीम का मिडिल ऑर्डर

गुजरात के मिडिल आर्डर की बात करें तो तीसरे नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या दिखाई देंगे। जो टीम को मजबूती देंगे वही नंबर चार पर साइन सुंदरम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। नंबर पांच पर डेविड मिलर को हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए मौका दे सकते हैं।

बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि निचले क्रम की बल्लेबाजी यानी कि 6वें नंबर पर राहुल तेवतिया और सातवें नंबर पर राशिद खान मैदान पर उतर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

बात अगर गुजरात की गेंदबाजी की करें तो मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करने के लिए हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी क्रम में उन मजबूत गेंदबाजों को मौका देंगे। जो बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी पैवेलियन का रास्ता दिखाएं तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, दासुन शनाका, मोहित शर्मा दिखाई देंगे तो वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान राशिद खान के हाथों में होगी। राशिद के साथ नूर अहमद भी दिखाई दे सकते हैं

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11-

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दाशुन सनाका, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा,

Read More :MS Dhoni से अनबन के बाद Ravindra Jadeja छोड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ, जडेजा की पत्नी रिवाबा ने साफ शब्दों में कह दी ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *