Latest News

ODI World Cup 2023 में अगर इस प्लेइंग XI के साथ उतरी TEAM INDIA तो समझ लो चैम्पियन बनना पक्का! IPL के यह खिलाड़ी काटेगा गदर

अक्टूबर के महीने में भारत की सरजमीं पर एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप (ODI World Cup 2023) खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.

इससे पहले जब 2011 में भारत की सरजमीं पर विश्व कप खेला गया था तब TEAM INDIA चैंपियन बना था. क्या इस बार भी भारत उस इतिहास को दोहरा पाएगा, यह समझने के लिये आपको टीम की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालनी होगी. बता दें, अगर इस प्लेइंग XI के साथ TEAM INDIA खेले तो भारत में एक बार फिर चैम्पियन बन सकता है.

कैसी होगी बल्लेबाजी लाइन-अप

सलामी बल्लेबाज के रूप में TEAM INDIA मैनेजमेंट एक युवा और एक अनुभवी बल्लेबाज को मौका देगी. एक तरह तो कप्तान रोहित शर्मा का आना तय है और दूसरी तरफ शुभमन गिल का स्थान भी मजबूत है उन्होंने IPL में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. हमेशा की तरह नम्बर तीन पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलने आएंगे.

चौथे नम्बर पर एक बड़ा डिबेट देखने को मिल रहा है, कुछ एक्सपर्ट्स सुर्यकुमार यादव के साथ जा रहे है तो कुछ श्रेयस अय्यर को आगे कर रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को चुना जा सकता है. इसके बाद नए-नवेले उपकप्तान हार्दिक पंड्या खेलने आएंगे.

हरफनमौला खिलाड़ी होंगे ट्रम्प कार्ड

भारत के पास हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के रूप में दो हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं. यह दोनों खिलाड़ी TEAM INDIA के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं. भारत के लिए प्लस प्वाइंट यह है की यह दोनों शानदार फाॅर्म में चल रहे है.

किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज को मौका मिलना तय माना जा रहा है. क्योंकि सिराज युवा हैं और साथ ही एकदिवसीय फाॅर्मेट में नम्बर एक गेंदबाज हैं. वही दूसरी तरफ मोहम्मद शामी को भी मौका मिलेगा. शामी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को खिलाना चाहेगी. देखना होगा कि बुमराह कब तक फिट हो पाते हैं. एकमात्र स्पिनर के रूप में चतुर चालाक युजवेंद्र चहल टीम में होंगे.

2023 वर्ल्ड कप में लगभग ये होगी TEAM INDIA की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ALSO READ:टी20 फॉर्मेट में खत्म होगा इन खिलाड़ियों का करियर! कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान से मची सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *